Search

हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की याचिका पर बृहद पीठ में सुनवाई गुरूवार को

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए बुधवार की तिथि तय की है. अब गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट की बृहद पीठ में एडवोकेट एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई होगी. झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल झारखंड हाईकोर्ट में उन्हीं मुकदमों की सुनवाई हो रही है जो महत्वपूर्ण हैं. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-after-the-intervention-of-the-sp-sinduria-mukhiya-filed-a-case-under-the-harijan-act/">गढ़वा

: एसपी के हस्तक्षेप के बाद सिंदुरिया मुखिया पर हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज
लेकिन पूर्व में अदालत ने वैसे मामलों में सुनवाई की है जिसमें अंतरिम आदेश पारित किए गए हैं. जिनकी अवधि अब समाप्त हो रही है. ऐसे में उन मामलों में अंतरिम राहत की अवधि को बढ़ाने और किसी भी याचिका में लगे डिफेक्ट को दूर करने की बाध्यता समाप्त करने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई है. बता दें कि इससे पूर्व पिछले वर्ष भी झारखंड हाईकोर्ट ने वैसे सभी मामलों में अंतरिम राहत की अवधि को विस्तार दिया था. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-12-january-khatrag-fixed-in-jmm-congress-hc-stays-corporation-order/">शाम

की न्यूज डायरी।।12 जनवरी।। JMM-कांग्रेस में खटराग तय।निगम आदेश पर HC की रोक। हेट स्पीच पर SC की नोटिस। मौर्य के खिलाफ वारंट जारी।14 को धमाका करेंगे स्वामी प्रसाद।बिहार की खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp