Search

ग्रामीण विकास के इंजीनियर व शराब घोटाला के आरोपी की बेल पर ACB कोर्ट में सुनवाई

Ranchi : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत में रिश्वतखोरी के आरोप में जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता सनोथ सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. मंगलवार की सुनवाई के दौरान अदालत ने ACB से मामले की केस डायरी की मांग की और अगली सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख तय की है. ACB की टीम ने सोरेन को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में हैं.

वहीं, शराब घोटाला मामले के एक आरोपी नीरज कुमार सिंह की जमानत याचिका पर भी सुनवाई हुई. अदालत ने इस मामले में भी ACB को केस डायरी प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए अगली सुनवाई के लिए 2 जुलाई की तारीख निर्धारित की. नीरज सिंह को ACB ने 21 मई को गिरफ्तार किया था. तब से वह न्यायिक हिरासत में है.

Follow us on WhatsApp