Search

कोर्ट फीस वृद्धि के खिलाफ दायर PIL पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए आज क्या हुआ

Ranchi: कोर्ट फीस बढ़ोतरी के खिलाफ दायर PIL पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ रविरंजन और न्यायधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोर्ट फीस में की गई बढ़ोतरी की प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेजों को अदालत के समक्ष पेश किया गया. वहीं सरकार की ओर से इस मामले में बहस करने के लिए अदालत से समय देने का आग्रह किया गया. सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए अदालत ने जनहित याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 7 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है.  पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-sc-ready-to-hear-the-case-of-release-of-convicts-of-bilkis-bano-cji-ramana-said-will-consider/">गुजरात

: बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई का केस SC सुनने को तैयार, CJI रमना ने कहा,करेंगे विचार
इसे भी पढ़ें - दुमका">https://lagatar.in/dumka-sirfire-majnu-set-fire-to-12th-student-by-spraying-petrol-accused-arrested/">दुमका

: सिरफिरे मजनू ने 12वीं की छात्रा पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, आरोपी गिरफ़्तार

अगली सुनवाई के लिए 7 सितंबर की तारीख मुकर्रर की

झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और प्रार्थियों की ओर से झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण अदालत के समक्ष उपस्थित हुए. वहीं हाईकोर्ट के द्वारा इस मामले में नियुक्त अमेकस क्यूरी के रूप में वरीय अधिवक्ता वी पी सिंह भी सुनवाई के दौरान मौजूद रहे. बता दें कि कोर्ट फीस में झारखंड सरकार द्वारा की गई वृद्धि के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. जिसपर अदालत सुनवाई कर रहा है. इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-home-guards-reinstated-with-money-hear-how-the-deal-was-done-in-viral-audio/">Lagatar

Exclusive : पैसा लेकर हुई होमगार्ड की बहाली! सुनिए वायरल ऑडियो में कैसे हुई डील [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp