Search

बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, जिलों के DC से मांगा जवाब

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट में झारखंड ह्यूमन राइट कनफेडरेशन की जनहित याचिका की सुनवाई हुई. याचिका में राज्य में नर्सिंग होम एवं हॉस्पिटल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर सवाल उठाए गए हैं. कोर्ट ने राज्य के सभी जिलों के डीसी से पूछा है कि उनके जिले में स्थित नर्सिंग होम एवं हॉस्पिटल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की क्या व्यवस्था है. कोर्ट ने इसे शपथ पत्र के माध्यम से प्रस्तुत करने का निर्देश सभी जिलों के डीसी को दिया है. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-session-paper-leaked-mamave-bjp-mlas-protest-inside-and-outside-the-house-demand-for-cbi-investigation/">बजट

सत्रः पेपर लीक मामले पर सदन के अंदर और बाहर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन, CBI जांच की मांग

झारखंड में बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कोर्ट को बताया गया है कि झारखंड में अभी 5 जगहों - लोहरदगा, रामगढ़, पाकुड़ धनबाद एवं आदित्यपुर में बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट चल रहे हैं. जबकि देवघर में अभी बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा है. कोर्ट ने अगली सुनवाई मई माह के प्रथम सप्ताह में निर्धारित की है. इसे भी पढ़ें -मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharges-allegation-modi-government-snatched-scholarships-from-sc-st-and-minority-groups/">मल्लिकार्जुन

खड़गे का आरोप, मोदी सरकार ने एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रवृत्तियां छीनी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp