Ranchi : बीजेपी सह हिंदू नेता भैरव सिंह को पार्किंग ठेकेदारी को लेकर हुए विवाद और मारपीट मामले में बीते 19 जुलाई को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
गिरफ्तार हिंदूवादी नेता ने रांची सिविल कोर्ट में अपनी जमानत को लेकर याचिका दाखिल की है, जिस पर 8 अगस्त को सुनवाई होगी. अपर न्यायायुक्त की अदालत में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.
इससे पहले भैरव सिंह की जमानत याचिका मजिस्ट्रेट कोर्ट खारिज कर चुका है.
टेंडर को लेकर हुआ था विवाद और मारपीट
बता दें कि यह मामला रांची के चुटिया थाना क्षेत्र का है, जहां सुजाता चौक स्थित बिग बाजार इलाके में पार्किंग ठेकेदारी को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान सड़क पर मारपीट की घटना सामने आई, जिसमें भैरव सिंह की संलिप्तता पाई गई. इस मामले में चुटिया थाना में कांड संख्या 125/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने जांच के बाद भैरव सिंह को गिरफ्तार किया,.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment