SC to hear petitions on Dec 12 challenging provisions of Places of Worship Act Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
">https://t.co/1vm2JGzKZl">pic.twitter.com/1vm2JGzKZl
Story | https://t.co/sQF4SOOhqdhttps://t.co/sQF4SOOhqd">https://t.co/sQF4SOOhqd
href="#SupremeCourt">https://twitter.com/hashtag/SupremeCourt?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SupremeCourt
#PlacesofWorshipAct">https://twitter.com/hashtag/PlacesofWorshipAct?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PlacesofWorshipAct
pic.twitter.com/1vm2JGzKZl
— ANI Digital (@ani_digital) December">https://twitter.com/ani_digital/status/1865285173614383413?ref_src=twsrc%5Etfw">December
7, 2024

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर SC में 12 दिसंबर को सुनवाई

NewDelhi : पूजास्थल कानून (प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट- 1991) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 12 दिसंबर को सुनवाई करेगा. पहले पांच दिसंबर को सुनवाई होने वाली थी. जानकारी के अनुसार पांच दिसंबर को CJI संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस मनमोहन की बेंच को सुनवाई करनी थी, लेकिन किसी कारण से बेंच सुनवाई से पहले ही उठ गयी थी. खबर है कि अब 12 दिसंबर को CJI संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की स्पेशल बेंच दोपहर 3.30 बजे सुनवाई करेगी. पांच दिसंबर की बेंच में जस्टिस मनमोहन शामिल थे. 12 दिसंबर को सुनवाई करने वाली बेंच में जस्टिस केवी विश्वनाथन को शामिल किया गया है.