Search

HC से MLA सरयू राय के खिलाफ दायर PIL निष्पादित, उचित फोरम में जाने को कहा

Ranchi :  पूर्वी जमशेदपुर से विधायक और पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे सरयू राय के खिलाफ विनय कुमार सिंह द्वारा दाखिल जनहित याचिका पर आज मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने प्रार्थी को उचित फोरम में बात रखने की छूट देते हुए याचिका निष्पादित कर दी. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की बेंच में हुई.  राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा. (पढ़ें, पलामू">https://lagatar.in/police-arrested-the-contractor-and-sent-him-to-jail-accused-of-threatening-another-contractor/">पलामू

: पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दूसरे ठेकेदार को धमकी देने का आरोप)

मंत्री रहते भ्रष्टाचार करने और कल-कारखाना संचालकों को ब्लैकमेल करने का आरोप

विनय सिंह ने विधायक सरयू राय पर मंत्री रहते छोटे-छोटे रूप में भ्रष्टाचार करने और खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री रहते हुए अपने एनजीओ युगांतर भारती समेत अन्य माध्यम से कल-कारखाना संचालकों को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. इस मामले में एसीबी से भी शिकायत की गयी थी. प्रार्थी का कहना है कि मामले में कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट का रुख करते हुए जनहित याचिका दाखिल की. इसे भी पढ़ें : JTET">https://lagatar.in/hearing-in-hc-on-petition-filed-on-jtet-exam-court-asked-why-exam-has-not-been-done-till-now/">JTET

परीक्षा पर दायर याचिका पर HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने पूछा – अब तक परीक्षा क्यों नहीं हुई
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp