: पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दूसरे ठेकेदार को धमकी देने का आरोप)
मंत्री रहते भ्रष्टाचार करने और कल-कारखाना संचालकों को ब्लैकमेल करने का आरोप
विनय सिंह ने विधायक सरयू राय पर मंत्री रहते छोटे-छोटे रूप में भ्रष्टाचार करने और खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री रहते हुए अपने एनजीओ युगांतर भारती समेत अन्य माध्यम से कल-कारखाना संचालकों को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. इस मामले में एसीबी से भी शिकायत की गयी थी. प्रार्थी का कहना है कि मामले में कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट का रुख करते हुए जनहित याचिका दाखिल की. इसे भी पढ़ें : JTET">https://lagatar.in/hearing-in-hc-on-petition-filed-on-jtet-exam-court-asked-why-exam-has-not-been-done-till-now/">JTETपरीक्षा पर दायर याचिका पर HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने पूछा – अब तक परीक्षा क्यों नहीं हुई [wpse_comments_template]
Leave a Comment