मुठभेड़ में ढेर गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश की औपबंधिक जमानत पर सुनवाई पूरी

Ranchi : गैंगस्टर अमन साहू के अंतिम संस्कार और अन्य क्रिया कर्म में शामिल होने के लिए उसके छोटे भाई आकाश साहू द्वारा मांगी गयी औपबंधिक जमानत (प्रोविजनल बेल) याचिका पर रांची NIA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. बुधवार की सुनवाई के दौरान NIA और आकाश साहू की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. अब कोर्ट क्या फैसला सुनाता है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा. बता दें कि मुठभेड़ में मारे गये गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश साहू ने रांची सिविल कोर्ट से औपबंधिक जमानत मांगी है. उसने NIA की विशेष कोर्ट में याचिका दाखिल कर 13 दिनों की औपबंधिक जमानत मांगी है. आकाश साहू फिलहाल होटवार जेल में बंद है.
Leave a Comment