क्या है पूरा मामला
प्रार्थी सुनील कुमार की नियुक्ति वर्ष 2004 में एडवोकेट जनरल कार्यालय के क्लर्क के रूप में हुई थी. कोर्ट ने पहले प्रार्थी की नियुक्ति को नियमित करने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ सरकार ने अपील दायर की थी. लेकिन एकल पीठ के आदेश पर रोक लगाने की अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया था. अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 जून को होगी. इसे भी पढ़ें - जहरीली">https://lagatar.in/there-is-a-plan-to-reduce-vat-on-country-liquor-to-deal-with-the-dangers-of-poisonous-liquor/">जहरीलीशराब के खतरों से निपटने को देसी शराब पर वैट कम करने की है योजना
Leave a Comment