Search

जस्टिस वर्मा के खिलाफ FIR की मांग को लेकर दायर याचिकाओं पर जल्द होगी सुनवाई

Lagatar Desk :  जस्टिस यशवंत वर्मा के स्टोर रूम से कथित रूप से बोरियों में भरकर रुपये पाये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गयी है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने इन याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई करने की बात कही है. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मैथ्यू जे नेदुमपारा ने जस्टिस यशवंत सिन्हा के बंगले के स्टोर रुम में कथित रूप से रूपयों की बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की है. अधिवक्ता मैथ्यू ने बुधवार को न्यायालय की कार्रवाई शुरू होते ही अपनी याचिका पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया. इसके बाद मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि आपके द्वारा दायर याचिका की लिस्टिंग हो गयी है. शीघ्र ही सुनवाई होगी. अब पब्लिक में कोई बयान नहीं दे. इसके बाद अधिवक्ता मैथ्यू ने मुख्य न्यायाधीश से कहा कि आपने जले नोटों का वीडियो प्रकाशित कर वनडरफुल काम किया है. इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि आप रजिस्ट्री  में जाकर सुनवाई की तारीख का पता लगा लें. एक दूसरे पिटीशनर ने कहा कि इतना पैसा अगर किसी बिजनेसमैन के घर पर मिलता तो अब तक ईडी, सीबीआई सब पीछे लग जाते. कहा कि मैं भी बिजनेस मैन हूं. इसके बाद न्यायालय ने इस मुद्दे पर मेनशन करने की कार्रवाई बंद कर दी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp