Search

वक्फ एक्ट पर सुनवाई टली, 15 मई को SC की नयी बेंच इस मामले को सुनेगी

NewDelhi : सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई 15 मई के लिए स्थगित कर दी गयी है. वकील वरुण सिन्हा ने इस संबंध मे बताया कि अब इस मामले की सुनवाई 15 मई को नयी पीठ के समक्ष होगी. मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि इस मामले की विस्तार से सुनवाई की जरूरत है. आज कोई सुनवाई नहीं हुई. CJI संजीव खन्ना ने कहा कि वे 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इस कारण वे इस मामले में आदेश सुरक्षित नहीं रखना चाहते. यह मामला अब दूसरी बेंच को ट्रांसफर कर दिया गया है. मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ इस मामले को सुन रही थी. अदालत के बैठते ही सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अगले सप्ताह तक सुनवाई टालने के लिए पीठ से आग्रह किया. पीठ उनकी मांग पर राजी हो गयी. अब इस केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति बी आर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी. बता दें कि बीआर गवई  नये CJI होंगे. इसे भी पढ़ें : राफेल">https://lagatar.in/lemon-chilli-on-rafale-congress-is-breaking-the-morale-of-the-army-bjp/">राफेल

पर नींबू मिर्ची, सेना का मनोबल तोड़ रही है कांग्रेस : भाजपा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp