मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि इस मामले की विस्तार से सुनवाई की जरूरत है. आज कोई सुनवाई नहीं हुई. CJI संजीव खन्ना ने कहा कि वे 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इस कारण वे इस मामले में आदेश सुरक्षित नहीं रखना चाहते. यह मामला अब दूसरी बेंच को ट्रांसफर कर दिया गया है. मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ इस मामले को सुन रही थी. अदालत के बैठते ही सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अगले सप्ताह तक सुनवाई टालने के लिए पीठ से आग्रह किया. पीठ उनकी मांग पर राजी हो गयी. अब इस केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति बी आर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी. बता दें कि बीआर गवई नये CJI होंगे. इसे भी पढ़ें : राफेल">https://lagatar.in/lemon-chilli-on-rafale-congress-is-breaking-the-morale-of-the-army-bjp/">राफेलSupreme Court posts hearing on pleas challenging Waqf (Amendment) Act 2025 before Justice BR Gavai for May 15. Advocate Varun Sinha says, "Now this matter will be heard on 15th May before a new bench. The Chief Justice also said that this matter needs to be heard in detail. No… pic.twitter.com/jZeJdQfjt7
">https://t.co/jZeJdQfjt7">pic.twitter.com/jZeJdQfjt7
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1919316816297590995?ref_src=twsrc%5Etfw">May
5, 2025
पर नींबू मिर्ची, सेना का मनोबल तोड़ रही है कांग्रेस : भाजपा
Leave a Comment