Search

बेरहम बेटी ने जायदाद के लिए मां-बाप का गला काटा

Kanpur :  कानपुर के बर्रा इलाके में बेरहम बेटी ने जायदाद हासिल करने के लिए अपने प्रेमी की मदद से माता-पिता की गला काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक मुन्नालाल ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद से रिटायर थे और राजदेवी हाउसवाइफ थीं. वारादात के वक्त घर में दंपती का बेटा अनूप मौजूद था. जांच में जुटी पुलिस ने देर रात मामले का खुलासा भी कर दिया. पुलिस का दावा है कि दंपती की हत्या उनकी ही बेटी ने की है. इस वारदात को अंजाम देने में उसने अपने प्रेमी की भी मदद ली थी. पुलिस ने आशंका जताई है कि बेटी की नजर अपने पिता की करोड़ों की संपत्ति पर थी.

हत्या से पहले जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया

पुलिस ने बताया कि बेटी ने सोमवार रात को अपने माता-पिता और भाई को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था. सभी जब बेहोश हो गए, तो उसने अपने प्रेमी को बुलाया गया. फिर माता-पिता की गला रेत कर हत्या कर दी. वारदात के बाद जब प्रेमी चला गया, तो उसने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर घर की दूसरी मंजिल पर सो रहा भाई आया, तो उसने बताया कि तीन नकाबपोश लोगों ने मां-बाप की हत्या कर दी है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-violence-case-cid-starts-investigation/">रांची

हिंसा मामला: सीआईडी ने शुरू की जांच

बेटी का दावा- तीन बदमाश घर में घुसे थे

जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) आंनद प्रकाश तिवारी ने बताया कि दंपती के शव घर के ग्राउंड फ्लोर में अलग-अलग कमरों में मिले. सबसे पहले बेटी ने अपने माता-पिता को शव को देखा था. पुलिस ने बताया कि कोमल ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पहले बताया कि घर में 3 बदमाश घुसे थे. उसने उन्हें घर से बाहर भागते देखा था. वहीं पुलिस अधिकारी ने भी सुबह बताया था कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि हत्यारे दोनों को पहले से जानते थे.

पहले इस एंगल पर जांच कर रही थी पुलिस

इससे पहले अनूप ने अपने माता-पिता की हत्या का शक अपनी पत्नी सोनिका के भाइयों पर जताया था. उसने बताया था  कि उसकी शादी साल 2017 में सोनिका से हुई थी, लेकिन उसके एक हफ्ते बाद ही सोनिका अपने घर लौट गई थी और कभी लौटकर नहीं आई. उसके बाद से दोनों का तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. उसने पुलिस को बताया था कि सोनिका के बड़े भाई सुरेन्द्र ने अनूप के परिवारवालों से 50 लाख रुपये मुआवजा भी मांगा था. साथ में धमकी भी दी थी कि अगर पैसा नहीं दिया तो पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दूंगा. इसे भी पढ़ें- छाती">https://lagatar.in/the-doctors-of-rims-ctvs-department-removed-the-arrow-in-the-chest-the-patients-life-was-saved/">छाती

में लगी तीर को रिम्स सीटीवीएस विभाग के डॉक्टरों ने निकाला, बची मरीज की जान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp