हत्या से पहले जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया
पुलिस ने बताया कि बेटी ने सोमवार रात को अपने माता-पिता और भाई को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था. सभी जब बेहोश हो गए, तो उसने अपने प्रेमी को बुलाया गया. फिर माता-पिता की गला रेत कर हत्या कर दी. वारदात के बाद जब प्रेमी चला गया, तो उसने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर घर की दूसरी मंजिल पर सो रहा भाई आया, तो उसने बताया कि तीन नकाबपोश लोगों ने मां-बाप की हत्या कर दी है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-violence-case-cid-starts-investigation/">रांचीहिंसा मामला: सीआईडी ने शुरू की जांच
बेटी का दावा- तीन बदमाश घर में घुसे थे
जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) आंनद प्रकाश तिवारी ने बताया कि दंपती के शव घर के ग्राउंड फ्लोर में अलग-अलग कमरों में मिले. सबसे पहले बेटी ने अपने माता-पिता को शव को देखा था. पुलिस ने बताया कि कोमल ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पहले बताया कि घर में 3 बदमाश घुसे थे. उसने उन्हें घर से बाहर भागते देखा था. वहीं पुलिस अधिकारी ने भी सुबह बताया था कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि हत्यारे दोनों को पहले से जानते थे.पहले इस एंगल पर जांच कर रही थी पुलिस
इससे पहले अनूप ने अपने माता-पिता की हत्या का शक अपनी पत्नी सोनिका के भाइयों पर जताया था. उसने बताया था कि उसकी शादी साल 2017 में सोनिका से हुई थी, लेकिन उसके एक हफ्ते बाद ही सोनिका अपने घर लौट गई थी और कभी लौटकर नहीं आई. उसके बाद से दोनों का तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. उसने पुलिस को बताया था कि सोनिका के बड़े भाई सुरेन्द्र ने अनूप के परिवारवालों से 50 लाख रुपये मुआवजा भी मांगा था. साथ में धमकी भी दी थी कि अगर पैसा नहीं दिया तो पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दूंगा. इसे भी पढ़ें- छाती">https://lagatar.in/the-doctors-of-rims-ctvs-department-removed-the-arrow-in-the-chest-the-patients-life-was-saved/">छातीमें लगी तीर को रिम्स सीटीवीएस विभाग के डॉक्टरों ने निकाला, बची मरीज की जान [wpse_comments_template]

Leave a Comment