Search

जनवरी में गर्मी का अहसास, रांची में तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा

Ranchi : राजधानी में मौसम का मिजाज बदल गया है. जहां जनवरी के महीने में अधिकतम तापमान 22°c से 26°c तक रहता था. वही रांची में बुधवार और गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.0°C रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य तापमान से +8°c अधिक रहा. मौसम विभाग के विश्लेषण में पाया गया कि यह तापमान जनवरी महीने के लिए तीसरा सबसे अधिकतम तापमान रहा. विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार रांची के लिए जनवरी महीने का रिकॉर्ड सबसे अधिकतम तापमान 33.0°c, 29.01. 1996 को दर्ज की गई थी. पूरे 27 साल बाद, राजधानी रांची का मौसम ऐसा देखने को मिला इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-participated-in-prime-ministers-pariksha-pe-charcha-in-the-citys-schools-learned-how-to-get-out-of-slavery-of-hard-work-and-mobile/">जमशेदपुर

: शहर के स्कूलों में प्रधानमंत्री के “परीक्षा पर चर्चा” में शामिल हुए छात्र, हार्ड वर्क और मोबाइल की गुलामी से निकलने की मिली सीख

नॉर्थ वेस्टर्न की ठंडी हवा नहीं आने की वजह से ऐसा मौसम : अभिषेक आनंद

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने इस बाबत बताया कि नॉर्थ वेस्टर्न से राज्य में ठंडी हवा का प्रवेश होता है, जिससे ठंड बढ़ती हैं. अधिकतम तापमान में कमी आती है और लोगो को कनकनी का एहसास होता है. उन्होंने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से राज्य में नॉर्थ वेस्टर्न हवाएं बिलकुल बंद हो गई है, जिससे कि राज्य में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा है. इसलिए ऐसा मौसम देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले चार-पांच दिनों में राज्य के उत्तरी क्षेत्र को छोड़ कर पूरे राज्य का तापमान ऐसा ही रहेगा. इसे भी पढ़ें: परीक्षा">https://lagatar.in/discussion-on-examination-pm-gave-advice-on-time-management-said-give-less-time-to-social-media/">परीक्षा

पर चर्चाः पीएम ने टाइम मैनेजमेंट की दी सलाह, बोले- सोशल मीडिया को दें कम समय

राजधानी का मौसम पूर्वानुमान

28 जनवरी: सुबह में धुंध और बाद में आसमान मुख्यतः साफ़ रहेगा एवं मौसम शुष्क रहेगा, अधिकतम तापमान 29 (°C) न्यूनतम तापमान 13(°C). 29 जनवरी: सुबह में धुंध और बाद में आसमान मुख्यतः साफ़ रहेगा एवं मौसम शुष्क रहेगा, अधिकतम तापमान 29(°C) न्यूनतम तापमान 13(°C). 30 जनवरी: आंशिक बादल छा सकते हैं एवं मौसम शुष्क रहेगा, अधिकतम तापमान 30 (°C) न्यूनतम तापमान 15(°C). 31 जनवरी: आंशिक बादल छा सकते हैं एवं मौसम शुष्क रहेगा, अधिकतम तापमान 31 (°C) न्यूनतम तापमान 15(°C). 01 फ़रवरी: आसमान मुख्यतः साफ़ रहेगा एवं मौसम शुष्क रहेगा, अधिकतम तापमान 29(°C) न्यूनतम तापमान 14(°C). 02 फ़रवरी: सुबह में धुंध और बाद में आसमान मुख्यतः साफ़ रहेगा एवं मौसम शुष्क रहेगा , अधिकतम तापमान 29(°C) न्यूनतम तापमान 14(°C). [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp