Search

अप्रैल में तेजी से बढ़ेगी गर्मी, राहत की उम्मीद नहीं

Ranchi: राजधानी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में गर्मी और बढ़ेगी. इससे अगले दस दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आने वाले दस दिनों तक तापमान और बढ़ेगा. पूर्वानुमान के मुताबिक दस दिन बाद रांची का पारा 40.0 डिग्री को भी पार कर सकता है. जबकि राज्य के गर्म शहरों में तापमान 43 से 44 डिग्री के करीब रहने की संभावना व्यक्त की गयी है.

मौसम रहेगा साफ

प्री-मानसून सीजन शुरू होने के बावजूद इस बार आसमान साफ है. हर दिन मौसम गर्म हो रहा है. जमशेदपुर का तापमान 43 डिग्री को पहले ही छू चुका है. इसके अलावा अगले सप्ताह तक मौसम में बदलाव की बड़ी संभावनाएं फिलहाल नहीं है. विज्ञानियों के मुताबिक यदि प्री-मानसून सीजन इसी तरह से निष्क्रिय रहा तो इस बार गर्मी रिकार्ड भी तोड़ सकती है. अप्रैल माह में रांची में अधिकतम तापमान का रिकार्ड 30 अप्रैल 1999 का 42.6 डिग्री सेल्सियस का है. इससे पूर्व रांची में इस बार 30 मार्च को ही रांची का तापमान 39.0 डिग्री को पार कर चुका है.

पश्चिम दिशा से आ रही शुष्क और गर्म हवाएं

मौसम विभाग रांची के अनुसार पूरे झारखंड और इसके पड़ोस के राज्यों पर मौसम साफ है. यहां पश्चिम दिशा से निरंतर शुष्क और गर्म हवाएं आ रही हैं. वातावरण में नमी का अभाव है. हवा गर्म होने के इसकी रप्तार में भी वृद्धि हो रही है. इससे दोपहर बाद कहीं-कहीं धूल भरी आंधी भी चल रही है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक तीन अप्रैल से दक्षिणी-पश्चिमी दिशा से हवा प्रवेश करने का पूर्वानुमान है, लेकिन यह भी अल्पकालिक है. इससे झारखंड के कुछ हिस्सों पर आंशिक बादल छा सकते हैं. एक-दो दिन के लिए अधिकतम तापमान में मामूली कमी आ सकती है, लेकिन इसके बाद तापमान तेजी से बढ़ेगा.

41 डिग्री पार कर सकता है रांची का तापमान

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राजधानी समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्मी बढ़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. दस दिनों के बाद राज्य का अधिकतम 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री को पार कर सकता है. इस दौरान राज्य के पूर्वोत्तर स्थित संताल के कुछ हिस्सों में मौसम में मामूली बदलाव हो सकता है. बंगाल की खाड़ी से होकर आनेवाली नम हवाओं के कारण इन इलाकों पर आंशिक बादल छा सकते हैं. https://english.lagatar.in/bumper-voting-aprox-81-percent-in-west-bengal-and-73-percent-voting-in-assam/44482/

https://english.lagatar.in/positive-initiative-one-click-appointment-will-be-available-in-dhanbad-sadar-hospital/44469/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp