#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/AelNrbCox3">pic.twitter.com/AelNrbCox3
Delhi: LoP in Delhi Assembly and AAP leader Atishi says, "The House runs on tax money. Lakhs of rupees are spent every day to run the House... They (BJP) only want to abuse AAP and Arvind Kejriwal and nothing else... I want to tell the BJP that the people of Delhi have… pic.twitter.com/AelNrbCox3
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1896543565175808464?ref_src=twsrc%5Etfw">March
3, 2025
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/AeBbwLwCED">pic.twitter.com/AeBbwLwCED
| Delhi Assembly Speaker Vijender Gupta says, "Members will be able to raise their issues by way of Special Mention (under Rule 280), after which, discussions will be held on CAG. A short duration discussion will be held concerning the cleanliness of drains and sewers...… pic.twitter.com/AeBbwLwCED
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1896417298988314759?ref_src=twsrc%5Etfw">March
3, 2025
मार्शल आउट किये गये विपक्षी सदस्य विधानसभा परिसर में भी नहीं ठहर सकते
आप विधायकों क निकाले जाने पर विस अघ्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रूल बुक को कोट करते हुए कहा कि मार्शल आउट किये गये विपक्षी सदस्य विधानसभा परिसर में भी नहीं ठहर सकते. इसका जवाब देते हुए आतिशी ने भी रूल बुक दिखाई. कहा कि इसमें ऐसा कहीं भी नहीं लिखा गया है कि निष्कासित किये विपक्षी सदस्य विधानसभा परिसर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकते. कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता का कमरा और महात्मा गांधी की प्रतिमा सदन परिसर की परिभाषा में नहीं आते. इसके बाद स्पीकर ने उन्हें फिर से नियम पढ़कर सुनाया. विजेंद्र गुप्ता ने कहा, नियम 277, बिंदु 3(डी) स्पष्ट रूप से कहता है कि जो सदस्य सदन की सेवा से निलंबित किया गया है, उसे सदन के परिसर में प्रवेश करने और सदन एवं समितियों की कार्यवाही में भाग लेने से प्रतिबंधित किया जायेगा.आप के 21 विधायकों के निलंबन जनादेश का अपमान और लोकतंत्र पर प्रहार
दिल्ली विधानसभा में 25 फरवरी को उस समय हंगामा शुरू हो गया था, जब स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कैग रिपोर्ट पेश होने से पहले हंगामे के बीच आतिशी और गोपाल राय सहित आप के सभी विधायकों को तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया था. इसके बादविपक्ष की नेता आतिशी ने शुक्रवार, 28 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को लिखे पत्र में आप के 21 विधायकों के निलंबन को जनादेश का अपमान और लोकतंत्र पर प्रहार करार दिया था. निलंबन की निंदा करते हुए आतिशी ने आरोप लगाया कि विपक्ष की आवाज को जानबूझकर दबाया जा रहा है,जनता ने आपको गाली देने के लिए नहीं बल्कि काम करने के लिए चुना है
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप नेता आतिशी ने आज कहा कि सदन टैक्स के पैसे से चलता है. सदन चलाने के लिए हर दिन लाखों रुपये खर्च होते हैं...वे (भाजपा) केवल आप और अरविंद केजरीवाल को गाली देना चाहते हैं और कुछ नहीं.मैं भाजपा को बताना चाहती हूं कि दिल्ली की जनता ने आपको गाली देने के लिए नहीं बल्कि काम करने के लिए चुना है. जैसे ही हमने सदन में 2500 रुपये का मुद्दा उठाया, स्पीकर, भाजपा विधायक तुरंत भड़क गये, हमारे माइक बंद कर दिये और हमें बाहर निकाल दिया गया.सीएजी रिपोर्ट जांच के लिए पब्लिक अकाउंट्स कमिटी को भेज दी गयी
बता दें कि पूर्व की केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक और जांच की सुगबुगाहट शुरू हो गया है. दिल्ली विस में सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे पर पेश सीएजी रिपोर्ट जांच के लिए पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (पीएसी) को भेज दी गयी है. तीन महीने में इसकी रिपोर्ट आयेगी. विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आज सीएजी रिपोर्ट पर बहस के बाद यह आदेश दिया. स्पीकर ने कहा कि सदन ने सीएजी रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की, जिसे पटल पर 28 फरवरी को रखा गया था. इसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी गंभीर खामियों को दर्शाया गया है. यह ऑडिट रिपोर्ट 2016-17 से 2021-22 की अवधि के लिए तैयार की गयी थी, जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी.माना जा रहा है कि पीएसी की जांच से अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन की मुसीबत बढ़ सकती हैं. पीएसी उन्हें सवाल-जवाब के लिए बुला सकती है। हर खबर के लिए हमें फॉलो करेंWhatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarINGoogle news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3‘
Leave a Comment