‘You don`t have the cards’: An extraordinary shouting match unfolded between Presidents Trump and Zelenskiy at the White House, leaving Ukraine`s efforts for Western support in its war with Russia in jeopardy https://t.co/iLzFW0ARoA">https://t.co/iLzFW0ARoA">https://t.co/iLzFW0ARoA
">https://t.co/a4dliuWMvL">pic.twitter.com/a4dliuWMvL
pic.twitter.com/a4dliuWMvL
— Reuters (@Reuters) February">https://twitter.com/Reuters/status/1895597345750053122?ref_src=twsrc%5Etfw">February
28, 2025
ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, रूस ने खुशी जताई, कहा, जेलेंस्की को जोरदार तमाचा मिला...

Moscow : व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की के बीच गरमागरम बहस पर रूस ने आज शुक्रवार को खुशी जताई. कहा कि यूक्रेनी नेता उसी के हकदार थे. रूस ने दोनों नेताओं के बीच हुई तीखी नोकझोंक को मॉस्को के लिए एक तोहफा करार दिया. पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि जेलेंस्की को एक जोरदार तमाचा मिला है, जिन पर ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रति असम्मानजनक होने का आरोप लगाया है.
Leave a Comment