Jamshedpur: बिष्टुपुर थाना अंतर्गत पीएम मॉल के पास शुक्रवार की देर रात दो बाइक आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. पास मौजूद पीसीआर वाहन से घायलों को तत्काल टीएमएच पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो गंभीर रुप से घायल हैं. मृतक की पहचान कदमा रामजनमनगर निवासी 32 वर्षीय रवि रंजन पाल के रूप में की गई. वहीं घायलों में जुगसलाई निवासी शब्बीर अली और उसका साथी मो. शाहरुख शामिल हैं. शब्बीर को इलाज के लिए टीएमएच के सीसीयू में भर्ती कराया गया. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं शाहरुख से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने रवि रंजन के परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर परिजन देर रात टीएमएच पहुंचे. इधर, शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.
तेज रफ्तार में थी बाइक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रवि रंजन बाइक पर सवार होकर स्टेशन की ओर जा रहा था, जबकि एक बाइक पर शब्बीर और सम्राट सवार थे. पीएम मॉल के पास सड़क पर काम चल रहा है, जिस कारण एक सड़क को बंद किया गया था. रवि रंजन अपनी बाइक से गलत दिशा से स्टेशन की ओर जा रहा था. वहीं दूसरी बाइक से शब्बीर और सम्राट बिष्टुपुर से आदित्यपुर की ओर जा रहे थे. बाइक की रफ्तार काफी ज्यादा तेज थी. मॉल के पास ही दोनों बाइक आपस में टकरा गई. स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि की मौके पर ही मौत हो गई.
जीजा को लेने स्टेशन जा रहा था रवि
परिजनों के अनुसार रवि इकलौता बेटा था, जबकि रवि की पत्नी और आठ साल की एक बेटी है. घटना के वक्त रवि की पत्नी अपनी बेटी के साथ सोनारी स्थित मायके में थी, जबकि माता-पिता इलाज कराने बारीपदा गए थे. देर रात रवि बाइक से अपने जीजा को लेने के लिए स्टेशन जा रहा था. पर रात को पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर वे लोग अस्पताल पहुंचे तो वहां रवि मृत पड़ा हुआ था. इधर, परिजनों के बयान पर बिष्टुपुर थाना में बाइक चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढ़ें-साहिबगंज : बोरियो में बाइक व ऑटो में भिड़ंत, 7 लोग घायल
[wpse_comments_template]