Hazaribagh: चौपारण के दनुवा घाटी में गुरुवार को दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रक चालक अहमद फिरोज ने बताया कि गाड़ी में नर्सरी पौधा लोड है, जो कोलकाता से गुजरात जा रहा था. उसी क्रम में सांझा ब्रेकर के पास ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसे दोनों गाड़ियां अनियंत्रित होकर पलट गईं. दोनों गाड़ी करीब 10 फीट नीचे जा गिरी. वहीं दूसरे ट्रक में लोहे का एंगल लोड था. घटना की जानकारी मिलते ही एनएचएआई एंबुलेंस मौके पर पहुंच कर चालक मिंटू गुप्ता और सत्येंद्र कुमार को सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/kejriwal-gets-bail-from-delhi-court-eds-demand-rejected/">दिल्ली
की अदालत से केजरीवाल को मिली जमानत, ईडी की डिमांड खारिज [wpse_comments_template]
हजारीबाग: दनुवा घाटी में दो ट्रकों में जोरदार टक्कर

Leave a Comment