Search

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 984 अंक टूटा, निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़

LagatarDesk : शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ.">https://www.bseindia.com/">

सेंसेक्स और निफ्टी">https://www.nseindia.com/">निफ्टी

दोनों लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 984 अंकों की गिरावट के साथ 48,782 के स्तर पर समाप्त हुआ. वहीं निफ्टी भी 263 अंक लुढ़क कर 14631 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और अन्य सभी फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में दबाव देखा गया. इसके कारण शेयर बाजार में बिकवाली की स्थिति रही.

सेंसेक्स के 30 शेयर में 26 लाल निशान पर बंद

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 4 शेयर हरे निशान पर नजर आये. बाकि सभी 26 शेयर में गिरावट देखने को मिली. ओएनजीसी, सनफार्मा, डॉक्टर रेड्डीज और बजाज ऑटो के शेयर केवल हरे निशान पर बंद हुए. सबसे अधिक 4.39 फीसदी की गिरावट एचडीएफसी के शेयरों में रही. वहीं एचडीएफसी बैंक के शेयर में 4.09 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 3.36 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 3.24 फीसदी और एशियन पेंट्स के शेयर में 2.81 फीसदी लुढ़क गये. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, टेक महिंद्रा,  रिलायंस और अन्य सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

ओनएजीसी के शेयरों में 4 फीसदी की रही तेजी

निफ्टी पर HDFC, HDFC Bank और ICICI Bank के अलावा Kotak Mahindra Bank और Asian Paints के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. वहीं ओएनजीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दखने को मिली. इस कंपनी के शेयर करीब 4 फीसदी मजबूत हुए. इसके बाद कोल इंडिया के शेयर 3.87 फीसदी, ग्रासिम में 3.73 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए.  

निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़

BSE लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप घटकर 207.02 लाख करोड़ रह गया. गुरुवार को यह 209.05 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह एक दिन में निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गये.

FPI लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

निकाल रहे हैं पैसा

अप्रैल में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) भारतीय शेयर बाजार से 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे निकाल चुके हैं. ब्रोकरेज फर्म UBS का कहना है कि विदेशी निवेशक शॉर्ट टर्म में भारतीय शेयर बाजार से 22-25 हजार करोड़ रुपये और निकाल सकते हैं. इसका असर शेयर बाजार पर दिखाई देगा. ऐसे में निवेशकों को संभलने की जरूरत है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp