Search

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, अभी रफ्तार में रहेगा मॉनसून

Patna: बिहार में आजकल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मेहरबान है. मॉनसून की सक्रियता से पिछले 10 दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. पिछले 20 दिनों में राज्य में सामान्य से 176 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. सामान्यत: प्रदेश में एक से बीस जून तक 87 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए, लेकिन 240 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्‍य में भारी बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है. राज्‍य में 22 जून तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है. उसके बाद प्रदेश में बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है. इसे भी पढ़ें-राम">https://lagatar.in/ram-temple-land-purchase-dispute-ayodhya-mayors-nephew-bought-land-for-20-lakhs-and-sold-land-for-2-crore-50-lakhs/92763/">राम

मंदिर जमीन खरीद विवाद: अयोध्या मेयर के भांजे ने 20 लाख में खरीद कर 2 करोड़ 50 लाख में बेची जमीन

नेपाल से लगे पश्‍च‍िम चंपारण में सबसे अधिक बारिश

जून को महीने में पश्चिम चंपारण में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. वहां अब तक जून में 112 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 520 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. सामान्य से 364 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार के लिए पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. इसे भी पढ़ें-राजधानी">https://lagatar.in/many-screws-in-the-running-of-rajdhani-express-through-lohardaga-the-matter-dragged-due-to-the-epidemic/92841/">राजधानी

एक्सप्रेस का लोहरदगा से होकर चलने में कई पेंच, महामारी के कारण खिंचा मामला

राजस्‍थान से बंगाल तक गुजर रही ट्रफ लाइन

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिससे प्रदेश में बारिश हो रही है. राजधानी में पिछले चौबीस घंटे में 45.6 मिलीमीटर बारिश हुई. कटिहार पिछले चौबीस घंटे में 150 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, सिसवन में 140, गोगरी एवं मुंगेर में 130, कहलगांव एवं छपरा में 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 5.8 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन औसतन 37.8 मिमी रिकॉर्ड की गई. सामान्य से 750 फीसद ज्यादा बारिश हुई. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/minor-mineral-policy-will-be-implemented-soon-in-jharkhand/92819/">झारखंड

में जल्द लागू होगी माइनर मिनरल पॉलिसी, 36 खनिज लघु श्रेणी में होंगे शामिल

पटना में दिनभर झमाझम बारिश

राजधानी में रविवार की सुबह से झमाझम बारिश शुरू हो गई, जो रात तक जारी रही. शहर की हवा में आद्र्रता बढ़कर 100 फीसद पर पहुंच गई. बारिश की वजह से लोग दिनभर घरों में दुबके रहे. सोमवार को भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. इसे भी पढ़ें-एसबीआई,">https://lagatar.in/15-banks-including-sbi-hdfc-on-the-path-of-blockchain-technology-msmes-will-get-benefit/92854/">एसबीआई,

एचडीएफसी सहित 15 बैंक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की राह पर, एमएसएमई को मिलेगा फायदा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp