बारिश होने से दुकानदारों को दुकान बंद करनी पड़ी
रांची बंद के कारण दिनभर लोग घरों में ही रहे, लेकिन शाम होते ही बारिश और ओलावृष्टि ने परेशानी बढ़ा दी. जो सब्जी विक्रेता बहुबाजार में दुकानें सजाने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें मजबूरन दुकानें बंद करनी पड़ी. बारिश थमने के बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई. सड़क पर वाहनों का लोड बढने लगा. वहीं बारिश रुकते ही रोड पर लोगों का चहल पहल बढ़ गई.class="size-full wp-image-1027878 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/3-52.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/2-63.jpg">![]()
class="alignnone size-full wp-image-1027879" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/2-63.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
किसानों और व्यापारियों को झेलना पड़ा नुकसान
इस ओलावृष्टि का सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ा. खेतों में लगी सब्जियां, धनिया, लाल साग, पत्तागोभी, फूलगोभी, टमाटर और अन्य हरी सब्जियां को काफी नुकसान हुआ. इससे सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई. इसे भी पढ़ें – नागपुर">https://lagatar.in/nagpur-violence-devendra-fadnaviss-attitude-is-harsh-said-properties-of-rioters-will-be-confiscated-bulldozer-will-be-used/">नागपुरहिंसा : देवेंद्र फडणवीस के तेवर तल्ख, कहा, दंगाइयों की संपत्तियां जब्त करेंगे, बुलडोजर चलेगा
Leave a Comment