Ranchi: शाम चार बजे अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई. करीब 20 मिनट तक हुई ओलावृष्टि ने पूरे शहर को सफेद चादर में लपेट दिया. सड़कें जलमग्न हो गईं और नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा. इस दौरान कर्बला चौक, मारवाडी कॉलेज रोड, सेवासदन रोड व मधुकम में सड़क पर पानी भर गया. क्योंकि नाली जाम था. इससे नाली का पानी रोड पर बहने लगा. लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बारिश होने से दुकानदारों को दुकान बंद करनी पड़ी
रांची बंद के कारण दिनभर लोग घरों में ही रहे, लेकिन शाम होते ही बारिश और ओलावृष्टि ने परेशानी बढ़ा दी. जो सब्जी विक्रेता बहुबाजार में दुकानें सजाने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें मजबूरन दुकानें बंद करनी पड़ी. बारिश थमने के बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई. सड़क पर वाहनों का लोड बढने लगा. वहीं बारिश रुकते ही रोड पर लोगों का चहल पहल बढ़ गई.
किसानों और व्यापारियों को झेलना पड़ा नुकसान
इस ओलावृष्टि का सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ा. खेतों में लगी सब्जियां, धनिया, लाल साग, पत्तागोभी, फूलगोभी, टमाटर और अन्य हरी सब्जियां को काफी नुकसान हुआ. इससे सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई.
इसे भी पढ़ें – नागपुर हिंसा : देवेंद्र फडणवीस के तेवर तल्ख, कहा, दंगाइयों की संपत्तियां जब्त करेंगे, बुलडोजर चलेगा