Search

झमाझम बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़कों पर बहा नालियों का गंदा पानी

Ranchi: मॉनसून के दस्तक देने से पहले ही रांची में हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी. महज एक घंटे की बारिश ने शहर की कई प्रमुख सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया. कांके रोड, मेन रोड, बड़ा तालाब रोड और कर्बला चौक जैसे मुख्य मार्गों पर नालियों का पानी उफनकर सड़कों पर बहने लगा.


नालियों की समय पर सफाई न होने के कारण जल निकासी बाधित हो गई, जिससे जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. कांके रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने सड़कों पर इतना पानी भर गया कि वाहन आधे चक्कों तक डूबते नजर आए. राम मंदिर के पास भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही. बंद नालियों के कारण सड़क पर पानी भर गया, जिससे पैदल चलना तक मुश्किल हो गया.


बड़ा तालाब रोड तो हर बारिश में जलभराव की समस्या से जूझने का आदी हो चुका है. यहां बारिश का पानी और नाली का गंदा पानी एकसाथ सड़क पर बहने लगा, जिससे सड़क और नाली के बीच का फर्क करना मुश्किल हो गया.


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp