किरीबुरु में एक घंटे तक भारी वर्षा से घरों-दुकानों में घुसा पानी

Kiriburu : किरीबुरु में लगभग एक घंटे तक हुई भारी वर्षा एंव वज्रपात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. भारी वर्षा की वजह से सेलकर्मियों व अन्य लोगों के घरों के छत व दरवाजे से तथा नेताजी चौक, मेन मार्केट समेत अन्य क्षेत्रों में स्थित कई दुकानों में पानी घुस गया. शहर की मुख्य नालियां और ड्रेनेज लाईन जाम होने की वजह से वर्षा छूटने के बाद भी विभिन्न सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी रही. वर्षा के दौरान ही लगभग एक घंटे तक वज्रपात भी होता रहा. तेज अवाज व बिजली गिरने से घरों की वायरिंग से निकल रही चिंगारी से लोग भयभीत नजर आये. [wpse_comments_template]
Leave a Comment