राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मिले पूर्व CJI एसए बोबडे, हेडगेवार के घर जाने की भी खबर
बारिश ने दिल्ली में रिकॉर्ड बना दिया
अंधेरा छाने की वजह से गाड़ियों की बत्तियां जल रही है. बारिश के कारण दिल्ली के एम्स फलाईओवर, हयात होटल के पास रिंग रोड पर, सावित्री फलाईओवर के दोनों ओर, महारानी बाग, धौला कुआं से 11 मूर्ति का रास्ता, शाहजहां रोड, आईटीओ के डब्ल्यू प्वाइंट, लाला लाजपत राय मार्ग और मूलचंद अंडरपास के पास जलजमाव से लोगो परेशान हो गये हैं. आज हुई बारिश ने दिल्ली में रिकॉर्ड बना दिया है. सितंबर में इससे पहले एक दिन में इतनी बारिश 2009 के बाद कभी नहीं हुई. 10 सितंबर, 2009 को दिल्ली में 93.8 एमएम बारिश दर्ज की गयी थी. पिछले 24 घंटे में सफदरजंग में 112.1 एमएम, लोधी रोड में 120.2 एमएम, रिज में 81.6 एमएम, पालम में 71.1 एमएम और आयानगर में 68.2 एमएम बारिश हुई है.महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
दिल्ली के अलावा मुंबई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है कई इलाकों में पानी जमा हुआ है. महाराष्ट्र में बारिश ने पिछले कई सालों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बारिश तबाही बनकर जलगांव में बरसी है, जिसने दुकान से लेकर मकान तक को अपनी चपेट में ले लिया है. सड़कों पर सैलाब बह रहा है. कमर तक पानी भर चुका है, जिस पर लोग चलने को विवश हैं. जलगांव के 40 गांव से गुजरने वाली तितूर नदी अचानक उफान पर है, जिसके बाद इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. इसे भी पढ़ें : UNSC">https://lagatar.in/in-unsc-13-countries-gave-conditional-recognition-to-taliban-russia-and-china-stayed-away/">UNSCमें भारत की अध्यक्षता में 13 देशों ने तालिबान को दे दी सशर्त मान्यता, रूस और चीन रहे दूर
यूपी में बारिश व बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बादल बरस रहे हैं. मेरठ में बारिश के कारण सड़कें लबालब भर हो गयी हैं. यूपी के कई इलाके बाढ़ का कहर झेल रहे हैं. गोंडा में सरयू का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. गांव के गांव तबाह हो गये हैं, लोग पलायन को विवश हैं. खेतों में पानी घुस जाने से फसलें चौपट हो गयी हैं. खबर है कि उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति और सिंचाई मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने गोंडा जिले का हवाई सर्वेक्षण किया. मंत्री ने बाढ़ के हालात देखें और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्देश भी दिये हैं.ब्रम्हपुत्र खतरे के निशान के ऊपर, असम के 21जिले बाढ़ से प्रभावित
इसे भी पढ़ें : एलपीजी">https://lagatar.in/lpg-price-increased-by-rs-25-cylinder-became-costlier-by-rs-50-in-15-days-and-rs-191-in-9-months/">एलपीजीके दाम 25 रुपये बढ़े, 15 दिन में 50 और 9 महीने में 191 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर गुवाहाटी से गुजरने वाली ब्रम्हपुत्र नदी के खतरे के निशान के ऊपर बहने की खबर है. असम और इससे सटे पहाड़ी राज्यों में हो रही बारिश के कारण हालात बदतर होते जा रहे हैं. गुवाहाटी में ब्रम्हपुत्र में चलने वाली नावें फिलहाल पानी के लेबल के बढ़ने से बंद है. असम डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी की रिपोर्ट के अनुसार असम के 21 जिलो में बाढ़ का प्रकोप जारी है. 3 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
Leave a Comment