Search

गोमिया में बारिश का खासा असर, कई घर घिरे, दर्जनों क्षतिग्रस्त

Bermo :  पिछले दो दिनों की मूसलाधार बारिश से यहां ग्रामीण इलाकों में जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. बारिश से कई घर गिर गये हैं, जबकि दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. गोमिया के उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चुट्टे पंचायत के रजडेरवा गांव में रितलाल महतो का मिट्टी का मकान बारिश के कारण गिर गया. इसी तरह चुटे के तुइयो गांव के उत्तम महतो, चिलगो गांव के खिरोधर महतो तथा लोधी गांव के अब्दुल रहमान के मिट्टी के घर गिर गये हैं. यह संयोग है कि अब्दुल रहमान के घर में उस समय कोई नहीं था. वहां चार बकरियां बंधी थी जो दबकर मर गयी. इसी प्रकार लोधी ग्राम ग्राम के तुरी टोला स्थित धनु तुरी और मो मूंगिया के  के मिट्टी के मकान गिर गये. इसे भी पढ़ें -पटमदा">https://lagatar.in/patmada-mla-mangal-kalindi-gave-financial-help-to-the-relatives-of-the-deceased-in-a-road-accident-in-bonta/">पटमदा

: बोंटा में सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को विधायक मंगल कालिंदी ने दी आर्थिक मदद

जलस्तर बढ़ने से गेट खोले गये

इस बीच यहां कोनार डैम में जलस्तर बढ़ने के कारण गेट खोल दिया गया है, लिहाजा कोनार नदी में बने छोटे छोटे पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है. सीसीएल स्वांग गोविंदपुर कोलियरी के बीच बने पुलिया के ऊपर से भी पानी बह रहा है. सीसीएल कर्मी झूला पुल से आना जाना कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें -500">https://lagatar.in/social-audit-rural-development-department-started-audit-500-panchayats/">500

पंचायतों के अंकेक्षण के साथ शुरू हुआ ग्रामीण विकास विभाग का सोशल ऑडिट

आफत बनकर आया तूफान

चक्रवाती तूफान गुलाब का यहां जनजीवन असर देखा जा रहा है. देखा जाये तो यह तूफान गरीबों के लिए आफत बनकर आयी. ग्रामीण अब्दुल रहमान ने कहा कि वह शारीरिक रूप से विकलांग हैं. वह बकरी पालन कर अपना जीवन यापन करते थे, लेकिन उनकी सारी बकरियां मर गयी जिससे उन्हें  काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp