Gumla : गुमला जिले में शनिवार की शाम भारी बारिश हुई. इसके चलते चैनपुर, डुमरी व महुआडांड़ को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर कुंदई नदी पर बन रहे पुल के पास देर शाम आवागमन बाधित हो गया. पुल निर्माण के लिए बनाया गया डायवर्सन पानी में डूब गया, जिससे इस रोड पर घंटों आवागमन बाधित रहा. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. आवागमन बाधित रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि कुंदई नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए एक अस्थायी डायवर्सन बनाया गया है. शुक्रवार एवं शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश में डायवर्सन पूरी तरह जलमग्न हो गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि डायवर्सन को पार करना मुश्किल था.
लातेहार निवासी सुगंति देवी ने बताया कि वह गुमला सदर अस्पताल से पिता से मिलकर अपने गांव लातेहार जा रही थीं. तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और उसे कई घंटे तक फंसे रहना पड़ा. बरवेनगर निवासी आशीष खलखो ने कहा कि यह प्रखंड कार्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. रात के समय पानी का तेज बहाव बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. प्रखंड उप-प्रमुख प्रमोद खलखो ने कहा कि उन्होंने संवेदक को पहले ही बता दिया था कि दो महीने भारी बारिश की संभावना है, इसलिए डायवर्सन को ऊंचा और मजबूत बनाया जाए
उन्होंने संवेदक से तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की. ताकि लोगों को असुविधा न हो और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा कि सड़क विकास की निशानी है, लेकिन छोटी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. उन्होंने संवेदक से वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एएसआई नंदकिशोर व पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. संवेदक ने जेसीबी की मदद से तत्काल डायवर्सन की मरम्ता का प्रयास किया. कई घंटों बाद जब पानी का बहाव कम हुआ, तब जाकर फंसे हुए लोगों को नदी पार कराया जा सका और आवागमन सामान्य हो पाया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment