Search

राजधानी रांची में भारी बारिश, सड़कों पर जलजमाव ने बढ़ायी परेशानी

Ranchi: राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में कई घंटों की बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. दरअसल कई नालियां ओवरफ्लो हो गई हैं. सड़कों पर भारी जलजमाव से आमलोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर बाद अचानक शहर में झमाझम बारिश हुई. [caption id="attachment_147397" align="aligncenter" width="666"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/रांची-में-भारी-बारिश-300x225.jpg"

alt="" width="666" height="500" /> रांची के किशोरगंज चौक का हाल[/caption] बारिश इतनी तेज थी कि सड़कों पर निकले लोग बारिश से छिपने के लिए जब तक आश्रय लेते तब तक वह आधे से अधिक भीग चुके थे. कुछ देर में सड़कों पर बारिश का पानी उछल कर बहने लगा. इससे सड़कों से गुजरते वाहन और आमजनों को परेशानी हुई. रांची से सटे आसपास के इलाकों में भी बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मॉनसून कमजोर चल रहा है. इसके बावजूद प्रदेश के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. पिछले 24 घंटों के दौरान साहिबगंज में 17 मिमी बारिश हुई. कुछ अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. राज्य में एक जून से लेकर अब तक 789.5 मिमी बारिश हुई है. जो कि सामान्य से छह फीसदी कम है. इस अवधि में पूरे राज्य में 837.6 मिमी बारिश होती है. राज्य के गुमला में सबसे कम बारिश हुई है. यहां सामान्य से 39 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में अगले दो दिनों के दौरान मॉनसून के कमजोर रहने की संभावना है. इस दौरान रांची समेत प्रदेश के कुछेक स्थानों पर बारिश होगी. इस दौरान अधिकांश जगहों पर आसमान साफ रहेगा. इससे प्रदेश के विभिन्न भागों का तापमान बढ़ सकता है. लेकिन इसके बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है. इसे भी पढ़ें-स्विट्जरलैंड">https://lagatar.in/switzerlands-federal-courts-decision-prakash-hinduja-will-have-to-pay-1000-crore-tax-order-to-freeze-assets/">स्विट्जरलैंड

के फेडरल कोर्ट का फैसला, प्रकाश हिंदुजा को 1000 करोड़ का टैक्स देना होगा, संपत्ति फ्रीज करने का आदेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp