Search

किरीबुरु में सुबह से हो रही तेज वर्षा, हवा व ओलावृष्टि से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

Kiriburu : किरीबुरु और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार की अहले सुबह लगभग साढे़ तीन बजे से जारी भारी वर्षा, आंधी व ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वर्षा और ओलावृष्टि की वजह से शहर का तापमान में अचानक भारी गिरावट हो गई है. किरीबुरु का आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहेगा. सुबह लगभग 4 बजे हुई भारी ओलावृष्टि की वजह से पेड़ के पत्ते टूट कर गिर गए. [caption id="attachment_235347" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/kiriburu-ola-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> किरीबुरु में हुई ओलावृष्टि.[/caption] इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-derailment-after-getting-stuck-in-the-tower-wagon-vehicle-jointer-in-karampada-railway-station-area/">किरीबुरु

: करमपदा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में टावर वैगन वाहन ज्वाइंटर में फंसकर हुई बेपटरी
[caption id="attachment_235348" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/KIRIBURU-KOHRA-4-1-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> किरीबुरु में छाया घना कोहरा.[/caption] आज सुबह लगभग 10 बजे तक हिलटॉप रोड के किनारे व अन्य क्षेत्रों में भारी पैमाने में बर्फ के टुकडे़ जमे हुए थे. वर्षा के बाद घने कोहरा ने भी लोगों की परेशानी बढ़ गई है. आंधी अथवा तेज हवाओं की वजह से जहां-तहां पेड़ की डालियां टूटकर गिर गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp