Search

झारखंड में भारी बारिश का कहर, जन जीवन अस्त-व्यस्त, कहीं घर ढहा तो कहीं पूल बहा

Ranchi : झारखंड में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Uploaded Image

 

राजधानी रांची के धुर्वा डैम में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिसके बाद डैम के सभी फाटक खोल दिए गए हैं. इससे निचले इलाकों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है.

 

तिलैया डैम का भी फाटक खोला

 

कोडरमा जिले के तिलैया डैम के पांच फाटक भी खोल दिए गए हैं. प्रशासन ने बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, हजारीबाग और कोडरमा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ और जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है.

 

खूंटी में नदियां उफान पर

 

खूंटी जिले में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. रांची-खूंटी मार्ग पर स्थित तजना नदी अपने रौद्र रूप में है, जिसका जलस्तर पुल तक पहुंच गया है. नदी के किनारे स्थित तजना मुक्ति धाम भी डूब गया है. 

 

घर गिरने से 10 लोग दबे, एक की मौत

 

भारी बारिश के कारण कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. खेत खलिहान पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान का अनुमान है.

 

खरसावां में एक 5 साल की बच्ची की मौत हो गई, जब बारिश की वजह से मिट्टी का घर गिर गया. इसके अलावा, सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर में भी मिट्टी का घर धंसने से 10 लोग दब गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है.

 

चतरा जिले में भारी बारिश का कहर

 

चतरा जिले के पांच ब्लॉकों में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. नदियां, खेत और तालाब सब तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. सबसे बुरी स्थिति पत्थलगढ़ा ब्लॉक की है, जहां कई गांव पानी में डूब गए हैं और कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं.

 

पत्थलगढ़ा ब्लॉक में सैकड़ों घरों और खेतों में बारिश का पानी घुस जाने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. दुकानों और गोदामों में पानी भर गया है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने की खबर है.

 

पत्थलगढ़ा, सिमरिया, गिद्धौर, सदर, इटखोरी और कान्हाचट्टी ब्लॉक में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

 

जमशेदपुर में स्वर्णरेखा उफान पर

 

जमशेदपुर में स्वर्णरेखा नदी उफान पर है और चांडिल डैम में भी पानी भर गया है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने लोगों से सर्तक रहने की अपील की है. राजधानी रांची में भी स्वर्णरेखा नदी उफान पर है. पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. 
हजारीबाग डीसी ने अलर्ट रहने का दिया निर्देश

 

हजारीबाग डीसी ने जिले में भारी वर्षा से उत्पन्न संभावित समस्याओं के समाधान एवं आपदा प्रबंधन की तैयारी को लेकर जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों को सतर्क एवं तत्पर रहने का आदेश जारी किया है. सभी प्रखंडों में नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखा गया है और प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

 

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. इससे बाढ़ और जलजमाव की समस्या और भी बढ़ सकती है. 24 और 25 अगस्त को राज्य को अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp