Search

चाकुलिया में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जोरडीहा गांव में पानी घुसा, कई घर पानी से घिरे

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मंगलवार की रात से ही बारिश हो रही है, जो अब तक जारी है. भातकुंडा पंचायत के जोरडीहा गांव में पानी घुस जाने से अफरा-तफरी मच गई है. स्वर्णरेखा कैनाल के करीब स्थित कई घर पानी से घिर गए हैं. घरों में भी पानी घुस गया है. ऐसे परिवारों के लिए मुखिया प्रतिनिधि रवींद्रनाथ मुंडा ने स्कूल भवन में ठहरने की व्यवस्था की है. इसे भी पढ़ें : केयू">https://lagatar.in/ku-in-lbsm-college-the-non-teaching-staff-will-be-reinstated-on-22-vacant-posts-in-class-iii-and-16-in-class-iv/">केयू

: एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तृतीय वर्ग में 22 व चतुर्थ वर्ग में 16 रिक्त पदों पर होगी बहाली
स्कूल को खोल दिया गया है. उन्होंने ऐसे सभी परिवारों से स्कूल भवन में जाने का अनुरोध किया है. वहीं भातकुंडा में भी कई घरों के क्षतिग्रस्त होने का समाचार है. अन्य कई गांव में भी पानी घुसने का समाचार मिल रहा है. मिट्टी और फूस से निर्मित कई घरों के क्षतिग्रस्त होने का सूचना है. लगातार हो रही बारिश के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. खेत पानी से डूब गए हैं और कई जगहों पर सड़क पर भी पानी बहने लगा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp