मध्यप्रदेश : भोपाल बना ताल, कई इलाके जलमग्न
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 39 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. भोपाल में बीते 24 घंटों में करीब 8 इंच बारिश दर्ज की गई है. बारिश के कहर के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. अति भारी बारिश और तेज हवा के कारण कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गए हैं. भोपाल के कई हिस्सों में बिजली बंद कर दी गई है. सीएम आवास के पास श्यामला हिल्स स्थित वर्धमान अपार्टमेंट के पास एक पेड़ कार पर जा गिरा, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसे भी पढ़ें –सुप्रीम">https://lagatar.in/after-the-supreme-courts-decision-fifa-may-lift-the-ban-on-aiff/">सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद फीफा हटा सकता है AIFF पर लगाया बैन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/uttw1.jpg"
alt="" width="900" height="900" />
राजस्थान के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश में 23 अगस्त तक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. यहां डीप डिप्रेशन के चलते मानसून सिस्टम एक्टिव है. झालावाड़, प्रतापगढ़ और बारां में बहुत ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. कोटा जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. अगले 24 घंटे के भीतर कोटा संभाग में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. सोमवार को कई जिलों में भारी से अति भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया गया है. 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.बिजनौर के ब्रह्मपुरी में घुसा गंगा का पानी
इधर, यूपी के बिजनौर के ब्रह्मपुरी गांव के कुछ घरों में गंगा का पानी घुस गया. इसके बाद उन्होंने तटबंध पर बसेरा बना लिया है. गंगा का पानी भरने से जलीलपुर-सलेमपुर मार्ग भी बाधित हो गया. पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से गंगा खादर में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. ब्रह्मपुरी गांव के कुछ घरों में गंगा का पानी घुस गया, जिसके बाद उन्होंने तटबंध पर बसेरा बना लिया है. गंगा का पानी भरने से जलीलपुर-सलेमपुर मार्ग भी बाधित हो गया. बिजनौर बैराज पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 30 सेमी कम 219.70 मीटर पर बना हुआ है.alt="" width="900" height="900" />
वाराणसी व प्रयागराज की बस्तियों में भरा पानी
भारी बारिश के कारण गंगा-यमुना उफान पर हैं. यूपी के वाराणसी व प्रयागराज में किनारे की बस्तियों में पानी भर गया. हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. वाराणसी में सांकेतिक गंगा आरती ही करने के निर्देश दिए गए हैं.गढ़वाल के रिजॉर्ट में फंसे 29 लोगों को निकाला
हिमाचल प्रदेश के मंडी में शनिवार को तेज बारिश के बाद आई बाढ़ में कई लोग बह गए थे. इनमें से पांच अब भी लापता हैं. राज्य में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, उत्तराखंड में 13 लोग लापता हैं. उधर, पौड़ी गढ़वाल में रिजॉर्ट में फंसे 29 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन बल ने राहत अभियान में हेलिकॉप्टर भी लगाए हैं. इसे भी पढ़ें –बिहार">https://lagatar.in/bihar-tet-pass-unemployed-landed-on-the-road-in-patna-jammed-police-lathi-charged/">बिहार: पटना में TET पास बेरोजगार सड़क पर उतरे, लगा जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे के ऊपर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा धंसने से कुम्हारखेड़ा के पास मार्ग बंद हो गया. राजमार्ग पर आवागमन ठप होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. रविवार शाम तक आवागमन आरंभ नहीं हो पाया था. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण गंगा उफान पर है. कई जगह लैंडस्लाइड भी हुआ है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आई है. राज्य में बाढ़ के बाद आए भूस्खलन से अब तक 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल भी हुए हैं. बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान मंडी, कांगड़ा और चंबा जिलों से होने की खबर है.alt="" width="900" height="900" />
ओड़िशा में 1.2 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला गया
ओड़िशा के बालासोर और मयूरभंज में 8 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित है. स्वर्णरेखा और बैतरणी नदी कई जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. 1.2 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या छह हो गई है. राज्य पहले से ही लगातार बारिश के कारण महानदी की बाढ़ से जूझ रहा है. सात लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इस बीच, संबलपुर जिले कुचिंडा इलाके में दो शव बरामद हुए हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई. इसे भी पढ़ें – धनबाद">https://lagatar.in/case-against-congress-leaders-chidambaram-salman-khurshid-digvijay-dismissed-in-dhanbad-court/">धनबादकोर्ट में कांग्रेस नेता चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय के खिलाफ मुकदमा खारिज [wpse_comments_template]

Leave a Comment