LagatarDesk : मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स 49 हजार के स्तर पर है. वहीं निफ्टी भी 14800 के नीचे लुढ़क गया है. कारोबार में सेंसेक्स 464 अंकों की गिरावट के साथ 49,038 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 150 अंक टूटकर 14792 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है.
सनफार्मा और डॉ रेड्डीज के शेयरों में तेजी
मंगलवार को बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में सबसे अधिक दबाव देखने को मिल रहा है. हालांकि फार्मा के शेयरों में थोड़ी खरीददारी हो रही है. मंगलवार के कारोबार में सनफार्मा और डॉ रेड्डीज टॉप गेनर की लिस्ट में दिख रहे हैं. वहीं एचडीएफसी और कोटक बैंक में गिरावट देखी जा रही है.
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज लॉर्जकैप शेयरों में बिकवाली की स्थिति है. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 24 शेयर लाल निशान पर हैं. जबकि 6 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सनफार्मा, NTPC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट आज केटॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, TCS और बजाज ऑटो टॉप लूजर्स की लिस्ट में नजर आ रहे हैं.
सोमवार को बढ़त पर बंद हुआ था शेयर बाजार
शेयर बाजार सोमवार को लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ था. फार्मा और बैंक के शेयरों में लिवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स 295.94 अंकों की तेजी के साथ 49,502.41 के स्तर पर समाप्त हुआ था. जबकि निफ्टी 119.20 अंकों की मजबूती के साथ 14,942.35 के स्तर पर बंद हुआ था.