निवेशकों की संपत्ति 5.40 लाख करोड़ घटी
दिग्गल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के कारण सेंसेक्स में सोमवार को गिरावट आयी है. जिसके कारण निवेशकों को बड़ा झटका लगा है. उनकी दौलत 5.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गयी. इसे भी पढ़े : शिल्पा">https://lagatar.in/shilpa-and-raj-complete-12-years-of-marriage-shilpa-shared-a-photo-and-wrote-an-emotional-message/">शिल्पाऔर राज के शादी के 12 साल पूरे, शिल्पा ने फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज
निवेशकों को 8.16 लाख करोड़ रुपये का झटका
बता दें कि गुरुवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2,69,20,196.99 करोड़ रुपये था. जो सोमवार को 2,61,03,820.28 करोड़ रुपये हो गया. यानी कंपनियों का मार्केट कैप 8,16,376.71 करोड़ घटा है. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू बैंक में 3.89 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं निफ्टी ऑटो 3.19 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी 1.09 फीसदी टूटा है.कोरोना की खबर से निवेशकों के भरोसे में आयी कमी
बता दें कि यूरोप और अन्य कुछ क्षेत्रों में कोरोना महामारी के दोबारा फैलने की खबर आ रही है. इस बीच वैश्विक निवेशकों के भरोसे में कमी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में लिस्टेड रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों में सबसे अधिक चार फीसदी की गिरावट आयी है. दरअसल रिलायंस ने अपने तेल रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरामको को 15 अरब डॉलर में बेचने के प्रस्तावित सौदे को रद्द कर दिया. इस खबर के बाद ही इसके शेयरों में गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े : अभिनंदन">https://lagatar.in/abhinandan-varthaman-awarded-vir-chakra-pakistans-f-16-fighter-plane-shot-down/">अभिनंदनवर्धमान वीर चक्र से सम्मानित, मार गिराया था पाक का F-16 लड़ाकू विमान
भारती एयरटेल की घोषणा के बाद शेयरों में आयी तेजी
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 26 नवंबर 2021 से अपने प्रीपेड टैरिफ को संशोधित करने का फैसला किया है. एयरटेल ने प्रीपेड प्लान पर टैरिफ रेट्स में 25 फीसदी का इजाफा किया है. एयरटेल की ओर से घोषित की गयी नयी टैरिफ रेट्स 26 नवंबर से लागू होंगी. प्रीपेड टैरिफ में बढ़ोतरी के फैसले से कंपनी का शेयर में उछाल आया. बीएसई पर शेयर ऑलटाइम हाई 756 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इसे भी पढ़े : Solana">https://lagatar.in/solana-up-1-point-87-percent-bitcoin-ether-fall-market-cap-falls-to-2-point-69-trillion/">Solanaमें 1.87 फीसदी की तेजी, Bitcoin, Ether में आयी गिरावट, 2.69 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा मार्केट कैप [wpse_comments_template]
Leave a Comment