बजाज फाइनेंस के शेयरों में 4.91 फीसदी की गिरावट
कारोबारी सप्ताह के पहले ही बाजार में बड़ी गिरावट देखने मिली. बाजार खुलते ही शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी है. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल दो शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 28 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में एचयूएल के शेयरों में 0.65 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि बजाज फाइनेंस के शेयरों में 4.91 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : 10">https://lagatar.in/even-after-10-years-the-martyrs-family-did-not-get-compassionate-job-dc-had-recommended/">10साल बाद भी शहीद के परिजन को अनुकंपा पर नहीं मिली नौकरी, DC ने की थी अनुशंसा
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
बीएसई सेंसेक्स में आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचयूएल और डॉ रेड्डीज के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयर शामिल हैं. निफ्टी पर आज के टॉप गेनर की लिस्ट में Cipla, Asian Paints, TCS और Power Grid Corp के शेयर शामिल हैं. जबकि were Tata Motors, IndusInd Bank, BPCL, Bajaj Finserv और SBI टॉप लूजर की लिस्ट में नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़े : एलआईसी">https://lagatar.in/lics-ipo-will-come-in-the-current-financial-year-deepam-confirmed-by-tweeting/">एलआईसीका आईपीओ चालू वित्त वर्ष में नहीं आने की खबर का दीपम ने किया खंडन, कहा- तैयारी जारी है
करीब 1 बजे 1800 अंक से ज्यादा टूटा था सेंसेक्स
दोपहर को मुंबई का बीएसई सेंसेक्स 2.73 परसेंट की गिरावट के बाद 1564 अंक टूटकर 55,444 पर पहुंच गया था,. सेंसेक्स में दर्ज सभी 30 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. निफ्टी भी 488 अंक गिरकर 16,491 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. दोपहर एक बजे सेंसेक्स 1,832.24 अंक लुढ़कर 55,179.50 के स्तर पर आ गया था. सेंसेक्स में 3.21 परसेंट की गिरावट दर्ज की गयी. निफ्टी की गिरावट 3.19 परसेंट यानी 541.60 अंक दर्ज की गयी. निफ्टी 16,443 के आसपास ट्रेड कर रहा था. इसे भी पढ़े : 7th-10th">https://lagatar.in/7th-10th-jpsc-the-examination-has-been-conducted-by-the-dcs-of-the-districts-not-from-the-blacklisted-company/">7th-10thJPSC : ब्लैक लिस्टेड कंपनी से नहीं, जिलों के DC से कराया गया है परीक्षा का संचालन
1000 अंक टूटकर खुला था सेंसेक्स
बता दें कि घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत ही भारी गिरावट के साथ हुई थी. सेंसेक्स 56 हजार और निफ्टी 17 हजार के नीचे पहुंच गयी थी. बीएसई सेंसेक्स 1026.62 अंकों की गिरावट के साथ 55,985.12 के लेवल पर शुरू हुआ था. वहीं निफ्टी 307.50 अंक टूटकर 16677.70 के लेवल पर खुला था. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/cold-rises-in-delhi-temperature-reaches-3-2-degree-celsius-drizzle-likely/">दिल्लीमें बढ़ी ठंड, पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, बूंदा-बांदी की संभावना [wpse_comments_template]
Leave a Comment