थोड़ी देर में ही सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूटा
शेयर बाजार में थोड़ी देर के बाद ही भारी बिकवाली आ गयी. सेंसेक्स 823.35 अंकों की गिरावट के साथ 59399.80 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 237.30 अंक टूटकर 17693.95 के स्तर पर आ गया. निफ्टी पर आज आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटा है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान पर हैं. लार्जकैप शेयरों में गिरावट है. सिर्फ फार्मा सेक्टर में हल्की खरीदारी है. इसे भी पढ़े : अब">https://lagatar.in/now-pushpa-will-rock-the-ott-platform-will-be-released-on-amazon-prime-vedio-on-january-7/">अबओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचायेगी फिल्म पुष्पा, 7 जनवरी को Amazon Prime Vedio पर होगी रिलीज
केवल 1 शेयर हरे निशान पर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 1 शेयर हरे निशान पर दिख रहे हैं. जबकि 29 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक 1.02 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. जबकि एचडीएफसी के शेयरों में 2.40 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : भारत">https://lagatar.in/indias-first-cryptocurrency-index-ic15-launched-will-track-the-performance-of-top-15-cryptocurrencies/">भारतका पहला क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स IC15 लॉन्च, टॉप 15 क्रिप्टोकरेंसी के परफॉर्मेंस को करेगी ट्रैक
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में केवल भारती एयरटेल के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं. बीएसई सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और एसबीआई के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, टाइटन इंड, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और टाटा स्टील के शेयर टूटकर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : तिहाड़">https://lagatar.in/prisoners-attempted-mass-suicide-in-tihar-jail-first-injured-themselves-then-hanged-themselves/">तिहाड़जेल में कैदियों ने की सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, पहले खुद को किया घायल, फिर फंदे पर लटके
18 नवंबर के बाद पहली बार 60 हजार के पार पहुंचा था सेंसेक्स
घरेलू शेयर बाजार बुधवार को भारी उछाल के साथ बंद हुआ था. बीएसई सेंसेक्स 60 हजार के लेवल को क्रॉस कर गया था. जबकि निफ्टी भी 17900 के लेवल पर पहुंच गया था. 18 नवंबर 2021 के बाद पहली बार सेंसेक्स 60,000 के पार पहुंचा था. लेकिन आज फिर से इसमें गिरावट आ गयी और सेंसेक्स 60 हजार से नीचे फिसल गया. सेंसेक्स 367.22 अंकों की तेजी के साथ 60233.15 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 120 अंकों की बढ़त के साथ 17925.25 के लेवल पर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-6-january-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।6 जनवरी।पाकुड़ हादसे पर PM,CM का शोक।RIMS में कोरोना विस्फोट।राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा।PM की सुरक्षा में चूक,चन्नी की सफाई।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Leave a Comment