Search

शेयर बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 864 अंक टूटा, 1 घंटे में निवेशकों के 4.68 लाख करोड़ स्वाहा

Lagatar Desk :   मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसने निवेशकों को गहरे झटके में डाल दिया. सप्ताह की शुरुआत जहां सोमवार को शानदार बढ़त के साथ हुई थी, वहीं मंगलवार को बाजार पूरी तरह लाल निशान में डूब गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेज गिरावट देखी गई, जिससे निवेशकों की संपत्ति में लाखों करोड़ रुपये की सेंध लग गई. बाजार खुलते ही बिकवाली हावी बीएसई सेंसेक्स मंगलवार सुबह 82,038.20 के स्तर पर खुला, लेकिन बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में इसमें तेज गिरावट आ गई और यह 81,303.88 अंक के निचले स्तर तक गिर गया. सुबह 10:17 बजे तक सेंसेक्स 864.71 अंक फिसलकर 81,311.74 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया. एनएसई निफ्टी की भी शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. यह 24,956.65 अंक पर खुला और साढ़े नौ बजे से पहले ही गिरकर 24,765.75 तक लुढ़क गया. इसके बाद निफ्टी 242.55 अंक टूटकर 24,758.60 पर कारोबार करता दिखा. सोमवार को सेंसेक्स ने 82,176.45 और निफ्टी ने 25,001.15 के स्तर पर बंद होकर अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन मंगलवार को तस्वीर बिल्कुल उलट हो गई. इसे भी पढ़ें : नामकुम">https://lagatar.in/namkum-police-station-did-not-file-chargesheet-accused-of-firing-at-ncb-team-got-bail/">नामकुम

थाना ने नहीं की चार्जशीट, NCB टीम पर गोली चलाने के आरोपी को मिली बेल
लाल निशान में डूबे अधिकांश शेयर 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में केवल इंडसइंड बैंक का शेयर ही हरे निशान में नजर आया, जिसमें 0.09% की मामूली तेजी देखी गई. शेष 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान में चले गए. सबसे अधिक गिरावट अल्ट्राटेक सीमेंट (2.17%) में देखी गई. इसके बाद एनटीपीसी (1.41%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.42%), इटर्नल (1.37%) और टाटा मोटर्स (1.33%) के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहे. अन्य गिरने वाले प्रमुख शेयरों में पावरग्रिड, टीसीएस, आईटीसी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाइटन, लार्सन, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, एचयूएल, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील शामिल हैं. इसे भी पढ़ें :  रांची">https://lagatar.in/triple-murder-in-ranchis-mccluskieganj-man-absconded-after-killing-his-wife-and-two-children/">रांची

के मैकलुस्कीगंज में ट्रिपल मर्डर, पत्नी व दो बच्चे की हत्या कर व्यक्ति फरार
निवेशकों की संपत्ति में भारी गिरावट मंगलवार की गिरावट ने निवेशकों के पोर्टफोलियो पर गहरी चोट की. शेयर बाजार का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन सुबह एक घंटे के भीतर घटकर 4,42,42,074.82 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सोमवार को 4,46,24,476.96 करोड़ रुपये था. इसका मतलब सिर्फ एक घंटे में ही 3.82 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई. अगर सोमवार की क्लोजिंग से तुलना करें, तो निवेशकों को कुल 4.68 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. गिरावट की वजह क्या रही? मंगलवार को बाजार में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसका एक कारण सेंसेक्स एक्सपायरी भी रहा। इसके साथ ही वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसलों को लेकर अनिश्चितता का भी असर बाजार पर दिखा. इसे भी पढ़ें :  हरियाणा">https://lagatar.in/in-panchkula-haryana-7-members-of-the-same-family-committed-suicide-by-consuming-poison-in-a-car/">हरियाणा

: पंचकूला में परिवार के 7 लोगों ने कार में जहर खाकर की आत्महत्या

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp