Ranchi : एचईसी नगर प्रशासन विभाग ने गुरुवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई की. इस दौरान जेपी मार्केट में बन रही बहुमंजिली इमारत पर बुलडोजर चलाया. आर्थिक तंगी से गुजर रही एचईसी कंपनी ने इस अभियान में धुर्वा थाना का सहयोग लेते हुए यह कार्रवाई की. बता दें कि इस निर्माण कार्य में सरिया और कंक्रीट का इस्तेमाल हो रहा है और इसमें लगभग 3 महीनों से ज्यादा का समय बीत चुका है. यह निर्माण जेपी मार्केट से धुर्वा जाने वाली मुख्य सड़क के बगल में हो रहा है. इस कार्रवाई में इमारत के कुछ हिस्से ही क्षतिग्रत हुए.
इसे भी पढ़ें – कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को नियमित करने की याचिकाओं पर हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से हुई बहस
[wpse_comments_template]