Ranchi : सोमवार को एचइसी बचाओ जन संघर्ष समिति के बैनर तले एचइसी मुख्यालय का घेराव किया जायेगा. रविवार को धुर्वा गोल चक्कर मैदान में इस सिलसिले में बैठक हुई. गत 6 जनवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवास पर समिति की बैठक में एचइसी मुख्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया था. एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि पहले से प्रस्तावित 10 जनवरी के मुख्यालय का घेराव हम जोर-शोर से करेंगे.
तीन सूत्री मांग
- दो माह का वेतन प्रत्येक माह निश्चित समय पर करें.
- 36 दिन का टूलडाउन अवधि का वेतन सुनिश्चित करें.
- कैंटीन भत्ता जारी रखें.
मजदूर संघ साथ नहीं
इधर, रविवार को एचइसी मजदूर संघ की धुर्वा सेक्टर 3 में बैठक हुई. कहा गया कि मजदूर हित में प्रबंधन का प्रस्ताव सही है. यदि वह बाद में अपनी वादे से मुकरता है तो मजदूरों के हित में हम फिर से आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें – होम आइसोलेशन में मरीजों को होगी सुविधा, प्रशासन ने 49 थाना क्षेत्र में नियुक्ति किये दो-दो डॉक्टर्स