Ranchi : मंगलवार को एचइसी के एचएमटीपी तथा एफएफपी गेट पर एचइसी बचाओ जन संघर्ष समिति की सभा हुई. जिसमें 14 सितंबर को राजभवन चलो का नारा दिया गया. इसके साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकालने की घोषणा की गई. यह सुबह 10 बजे एचईसी मुख्यालय से निकलेगी, जो एचईसी के विभिन्न काॅलोनी से गुजरेगी. जिसके माध्यम से लोगों से गुरुवार को राजभवन चलने की अपील की जायेगी. मंगलवार की सभा को लालदेव सिंह, मोहन सिंह, दिलीप सिंह, राम कुमार, नायक सिंह, हरेन्द्र प्रसाद ने संबोधित किया. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-dc-reviewed-agricultural-works-directed-to-give-crop-insurance-amount-to-the-remaining-farmers/">रांची
डीसी ने की कृषि संबंधी कार्यों की समीक्षा, बचे किसानों को फसल बीमा राशि देने का निर्देश [wpse_comments_template]

एचइसी बचाओ समिति की बुधवार को मोटरसाइकिल जुलूस
