Search

एचइसी नागरिक संघ बकाया एरियर भुगतान को लेकर करेगा आंदोलन

Ranchi : एचइसी में वेतन भुगतान की मांग को लेकर कामगार काम ठप कर कई दिनों से हड़ताल पर हैं. दूसरी ओर अब एचइसी नागरिक संघ एचइसी के आवास को लंबे समय तक लीज पर देने और बकाया एरियर भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन करेगा. संघ के लोग अपनी मांग को लेकर 14 जनवरी के बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे व श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात करेंगे.

एरियर का भुगतान प्रबंधन ने नहीं किया है

संघ का कहना है कि 1995 के बाद एचइसी के अधिकतर कामगार सेवानिवृत्त हो चुके हैं. लेकिन 1997 से 2008 तक के एरियर का भुगतान प्रबंधन ने नहीं किया है. एचइसी परिसर स्थित विभिन्न टाइपों के आवासों का आवंटन लंबे समय के लिए किया गया था. लीज पर दिये गये आवासों का लगभग 27 वर्ष पूरा हो गया है, लेकिन आज तक मेंटेनेंस का कोई भी कार्य नहीं हुआ है. कई आवासों में पानी भी अब नहीं मिलता है. नागरिक संघ के अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि सभी  मामलों को  लेकर दिल्ली जायेंगे और केंद्रीय श्रम मंत्री, केंद्रीय उद्योग मंत्री और राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश से मिलकर केंद्र सरकार को ध्यान आकर्षित करायेंगे. मांगों को लेकर जन आंदोलन चलायेंगे. संघ समन्वय बनाकर क्षेत्रवार शाखा कमेटी बनायेगा. इसकी तैयारी के लिए 9 जनवरी को धुर्वा मोंटेसरी मैदान में बैठक होगी. इसे भी पढ़ें – गाइडलाइन">https://lagatar.in/guidelines-are-not-only-restrictions-what-is-the-preparation-to-protect-against-corona-government-should-issue-white-paper-bjp/">गाइडलाइन

नहीं केवल पाबंदियां, क्या है कोरोना से बचाव की तैयारी, श्वेतपत्र जारी करे सरकार : BJP
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp