Search

अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे एचईसी कर्मचारी, आमसभा का किया आयोजन

Ranchi : हैवी इंजीनियिरंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) के कर्मियों का 2 दिसंबर से हड़ताल जारी है. अब तक तीनों प्लांट के कर्मचारी अंदर प्रदर्शन कर रहे थे.लेकिन आज कर्मचारी गेट के बाहर निकल कर प्रदर्शन कर रहे है. सेक्टर तीन स्थित गोलचक्कर मैदान में तीनों प्लांट के कर्मचारी आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय कर रहे है. बता दें कि 23 दिसबंर को दोपहर 12 बजे कर्मचारियों ने आम सभा का आयोजन किया. इस आमसभा में कर्मचारियों का साथ देने के लिए आठ श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि एक साथ जुटे. सभा में पूर्व केद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी पहुंचे. इसे भी पढ़ें -क्रिप्टो">https://lagatar.in/news-of-crypto-ban-created-panic-in-the-market-investors-pulled-out-10737-million-in-a-week/">क्रिप्टो

बैन की खबर से मार्केट में खलबली, एक सप्ताह में निवेशकों ने निकाले 1,073.7 करोड़

सभा में सुबोधकांत सहाय भी शामिल हुए

कर्मचारियों के आमसभा में हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स, यूनियन हटिया मजदूर यूनियन, हटिया मजदूर लोक, एचईसी श्रमिक संघ, एचईसी लिमिटेड कर्मचारी यूनियन, जनता मजदूर यूनियन, बीएमस, हटिया कामगार यूनियन और एच.ई.सी एस एंड ई एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसे भी पढ़ें -प्रियंका">https://lagatar.in/priyanka-surrounded-yogi-government-in-ayodhya-land-purchase-scam-said-bjp-is-grabbing-the-land-of-dalits/">प्रियंका

ने अयोध्या जमीन खरीद घोटाला मामले में योगी सरकार को घेरा, कहा, दलितों की जमीन हड़प रहे भाजपाई

आमसभा का आयोजन

एचईसी प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच हुई वार्ता विफल होने के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन की नई रूपरेखा तय करने के लिए आमसभा का आयोजन किया है. जिसमें सर्वसम्मति से आगे के आंदोलन को लेकर कर्मचारी रणनीति बनाएंगे. कर्मचारियों का कहना है कि वह भी नहीं चाहते है कि एचईसी कंपनी को नुकसान हो. वह अपना काम ईमानदारी से करते हैं. मैनेजमेंट की लचर व्यवस्था की वजह से सात माह का वेतन लंबित हो गया है. एक-एक कर्मचारी की आर्थिक स्थित खराब हो गई है. मैनेजमेंट एक साथ तीन, नहीं तो कम से कम दो माह का भी वेतन दे, तो स्ट्राइक वापस लेने पर विचार किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें -अर्थशास्त्रियों">https://lagatar.in/economists-estimate-inflation-will-increase-further-pockets-will-be-difficult-to-handle/">अर्थशास्त्रियों

का अनुमान, अभी और बढ़ेगी महंगाई, जेब संभालना होगा मुश्किल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp