मारने -पीटने की धमकी देते हैं साहूकार
शुक्रवार को जब lgatar.In के संवाददाता ने एचइसी कर्मचारी बलराम कैथा से बात की, तो उन्होंने बताया कि 6 महीने का तनख्वाह एचइसी से नहीं मिलने के कारण उन्हें साहूकारों से ब्याज पर पैसा लेना पड़ा था, ताकि घर और परिवार का खर्च चला सकें. अब साहूकार अपना पैसा वापस लेने के लिए घर पर आते हैं और पैसा वापस नहीं देने के कारण मारने -पीटने की धमकी देते हैं. साहूकारों के सामने हाथ जोड़कर विनती करने के बाद भी वे नहीं सुनते. बहुत गिड़गिड़ाने पर कुछ वक्त की मोहलत दी है. पर जब तक वेतन नहीं मिलता है, कहां से कर्ज चुका पाऊंगा.शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है
बलराम ने कहा कि घर का खर्च और साहूकार का पैसा लौटाने के लिए मजबूरी में ठेला पर सब्जी बेचना पड़ रहा है. इस काम में उनकी पत्नी बलकी देवी भी उनका सहयोग करती है. उन्होंने बताया कि एचइसी में काम करने के बावजूद उन्हें सब्जी बेचना पड़ रहा है, जो उनके लिए बहुत शर्मिंदगी की बात है. मगर कोई और रास्ता नहीं होने के कारण मजबूर हैं. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/load-shedding-in-jharkhand-for-3-to-9-hours-power-cut-due-to-fault-in-odishas-power-plant/">झारखंडमें 3 से 9 घंटे तक लोड शेडिंग, ओडिशा के पावर प्लांट में खराबी के कारण बिजली की कटौती [wpse_comments_template]
Leave a Comment