Search

2001 बैच का IAS बताकर HEC के जीएम ने की 1 करोड़ 25 लाख की ठगी

Ranchi :  एचईसी (HEC) के जीएम प्रमोद कुमार बेहरा ने खुद को 2001 बैच का आईएएस अधिकारी बताकर 1 करोड़ 25 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है. उनके खिलाफ रांची निवासी सोमेंद्र मंडल ने धुर्वा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. ठगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्रमोद बेहरा को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है.

सरकारी नौकरी और एचईसी में जमीन दिलाने के एवज में ठगे पैसे

सोमेंद्र मंडल ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि प्रमोद कुमार बेहरा ने खुद को 2001 बैच का आईएसएस अधिकारी बताकर उन्हें सरकारी नौकरी और एचईसी में जमीन दिलाने का आश्वाशन दिया था. इसके एवज में उसने उससे कई किश्तों में 1 करोड़ 25 लाख रुपए से ज्यादा की राशि कैश और अकाउंट में ली. बेहरा ने खुद को रेवेन्यू सेक्रेटरी और एचईसी के अधिकारीयों का करीबी बताकर ठगी की है. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब सोमेंद्र ने पैसे देने के बाद जमीन और नौकरी के लिए बेहरा पर दबाव डालना शुरू किया. प्राथमिकी में इस बात का भी जिक्र है कि बेहरा ने सोमेंद्र मंडल के अलावा नीरज साहा और उमेश कुमार नाम के व्यक्ति के साथ भी ठगी की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp