एचईसी श्रमिक संघ तीनों प्लांट में करेगा टूल डाउन, एचईसी मजदूर संघ काम रखेगा जारी

Ranchi : एचइसी श्रमिक संघ, एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन, हटिया कामगार यूनियन, हटिया लोक मंच यूनियन और जनता मजदूर यूनियन 17 जून से तीनों प्लांटों में टूल डाउन करने की तैयारी में है. उनका कहना है कि मांगें पूरी होने तक टूल डाउन जारी रहेगा.रविवार को एचईसी मजदूर संघ ने बैठक की. बैठक में संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता सुनील कुमार पाण्डेय ने की. मजदूर संघ के महामंत्री रमा शंकर प्रसाद ने कहा कि संघ एचईसी की समस्याओं के निदान को लेकर लगातार प्रयासरत है. बहुत जल्द ही अच्छा होगा. इसका शुभ संकेत मिला है.
Leave a Comment