Search

एचईसी श्रमिक संघ तीनों प्लांट में करेगा टूल डाउन, एचईसी मजदूर संघ काम रखेगा जारी

 Ranchi : एचइसी श्रमिक संघ, एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन, हटिया कामगार यूनियन, हटिया लोक मंच यूनियन और जनता मजदूर यूनियन 17 जून से तीनों प्लांटों में टूल डाउन करने की तैयारी में है. उनका कहना है कि मांगें पूरी होने तक टूल डाउन जारी रहेगा.रविवार को एचईसी मजदूर संघ ने बैठक की. बैठक में संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता सुनील कुमार पाण्डेय ने की. मजदूर संघ के महामंत्री रमा शंकर प्रसाद ने कहा कि संघ एचईसी की समस्याओं के निदान को लेकर लगातार प्रयासरत है. बहुत जल्द ही अच्छा होगा. इसका शुभ संकेत मिला है.

वर्तमान परिस्थिति में एचईसी मजदूर संघ काम बंद करने के पक्ष में नहीं  

भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय पदाधिकारी इस विषय को लेकर संवेदनशील हैं. बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुनील पांडे ने कहा कि अभी एचईसी की स्थिति बहुत ही दयनीय है. ऐसी विषम परिस्थिति में हम सभी को धैर्य और संयम से काम लेना होगा. हम वर्करों की एक भी गलती हमारे भविष्य को बर्बाद कर सकती है. वर्तमान परिस्थिति में एचईसी मजदूर संघ काम बंद करने के पक्ष में नहीं है, बिना लिखित टूल डाउन का समर्थन नहीं करता है. बैठक में कर्मचारियों बारी-बारी अपनी समस्याओं को रखा. बैठक में रमा शंकर प्रसाद, सुनील कुमार पांडे, विकास तिवारी, सरोज कुमार, संजय कुमार, सुनिल कुमार तांती, सोमनाथ, उदय शंकर, सुजित कुमार झा, सुमन सिंह, मो असलम, जॉन तिग्गा, सहित कई एचईसी कर्मी मौजूद थे. wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp