Search

HEC प्रबंधन आवासीय परिसर में उपलब्ध कराएगा ऑक्सीजन सिलेंडर, आपूर्ति के लिए मांगी अनुमति

कारखाना में इस्तेमाल के लिए बाहर से एचईसी मंगाता है ऑक्सीजन, मेडिकल इस्तेमाल वाले सिलेंडर में भरकर आवासीय परिसर में करेगा आपूर्ति

Ranchi : एचईसी आवासीय परिसर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर मुहल्ले में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. कई एचईसी कर्मी कोरोना संक्रमित हो गये है. तकरीबन 24 लोगों की मौत कोरोना से एचईसी आवासीय परिसर में अबतक हो चुकी है. एचईसी वेल्नेस सेंटर में रोजाना दर्जनों एचईसीकर्मी के परिजन इलाज और ऑक्सीजन के लिए पहुंच रहे है. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए एचईसी प्रबंधन ने आवासीय परिसर में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.

एचईसी प्रबंधन ने अपने कर्मियों के परिजनों, रिटायर कर्मियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर से बात की है. ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों को देने की अनुमति मांगी है. एचईसी प्रबंधन ने बताया है कि आवासीय परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. इसे देखते हुए निगम प्रबंधन ने ऑक्सीजन सि​लेंडर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.

अनुमति देने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर ने मांगे कई दस्तावेज

एचईसी के वरीय अफसरों का कहना है कि कंपनी का ऑक्सीजन प्लांट बंद हो गया है. कार्यशालाओं में इस्तेमाल के लिए एचईसी बाहर की एजेंसी से ऑक्सीजन मंगाता है. स्टोर करता है. उसी ऑक्सीजन को मेडिकल इस्तेमाल में आने वाले सिलिंडर में भरकर आपूर्ति की जाएगी. जिसके लिए एचईसी प्रबंधन ने ड्रग इंस्पेक्टर से अनुमति मांगी है. उनसे बातचीत भी किया है. ड्रग इंस्पेक्टर ने एचईसी प्रबंधन से अनुमति प्रदान करने के लिए कई दस्तावेज मांगे है. जिसे प्रबंधन जल्द उपलब्ध करा देगा. अनुमति मिलने के बाद एचईसी प्रबंधन सिलेंडर आपूर्ति के लिए अलग से योजना बनाएगा. अफसर ने बताया कि जानकारी के अनुसार एचईसी को लाइसेंस देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 

कं​पनियों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति करने की चार कंपनियों को मिली अनुमति

राज्यभर में ऑक्सीजन की कमी है. ऐसा देखा जा रहा है. सरकार ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के औषधि निदेशालय ने चार कंपनियों को मेडिकल ऑक्सीजन का लाइसेंस दिया है. सभी चार कंपनियां पहले औद्योगिक कंपनियों के लिए गैस का उत्पादन और आपूर्ति का काम करती थी. जिनको लाइसेंस मिला है, उनमें महाश्रषि एयर सोल्यूशन, जमशेदपुर गैसेस प्राइवेट लिमिटेड, एशियाटिक गैसेस व बिहार एयर प्रोडक्ट शामिल है. जल्द ही एचईसी को भी मेडिकल ऑक्सीजन लाइसेंस मिलने की उम्मीद है.

Follow us on WhatsApp