Search

एचईसी के अफसरों व कर्मियों ने मंत्री रामेश्वर उरांव को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन

Ranchi : एचईसी के आंदोलनरत अधिकारियों और कर्मचारियों का दल गुरुवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप के साथ वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से मिला. बकाया वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर उन्हें  ज्ञापन सौंपा. एचईसी की समस्याओं से अवगत कराया. वित्त मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि एचईसी झारखंड का मातृ उद्योग है. इसको बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. विधायक राजेश कच्छप ने मंत्री से आग्रह किया कि राज्य सरकार एचईसी को अपने अधीन करने की पहल करे, ताकि झारखंड के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके.

अधिकारियों का आंदाेलन 66वें दिन भी जारी रहा

इधर, बकाया वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर एचईसी के अधिकारियों का आंदाेलन 66वें दिन भी जारी रहा. एचईसी के अधिकारियों को 14 महीने और कर्मचारियों को 11 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. करीब 400 अधिकारी और 3000 कामगार इससे प्रभावित हैं. वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/many-programs-will-be-held-in-bau-in-the-international-year-of-millets/">अंतरराष्ट्रीय

मिल्लेट्स वर्ष में बीएयू में होंगे कई कार्यक्रम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp