Ranchi : पिछले सप्ताह झारखंड बिजली वितरण निगम ने एचईसी की बिजली काट दी थी. एचईसी का कुल बिजली बिल बकाया 129.42 करोड़ रुपये रहा. इस बाबत सोमवार को एचईसी ने एक करोड़ रुपये वितरण निगम को भुगतान किया. बिजली वितरण निगम ने शेष बकाया राशि भी जल्द से जल्द भुगतान करने की बात कही है. बता दें कि 31 अगस्त को निगम ने एचईसी की बिजली काट थी. एचईसी के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद, बिजली बहाल की गयी. इस संबंध में पिछले सात अगस्त से निगम एचईसी को नोटिस जारी कर रहा था, जिसमें बिजली बिल भुगतान करने की बात की जा रही थी. इसके पहले पिछले साल जनवरी में एचईसी ने 2.16 करोड़ रुपये भुगतान किया था. ऐसे में पिछले बीस महीने से एचईसी ने बिजली बिल भुगतान नहीं किया था. इसे भी पढ़ें-
टीम">https://lagatar.in/team-india-created-history-beating-england-by-157-runs-in-the-fourth-test-match-leading-2-1-in-the-series-2/">टीम
इंडिया ने रचा इतिहास: चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 157 रनों से हराया, सीरीज में 2-1 से आगे हर महीने 3.5 करोड़ बिल
एचईसी हर महीने 3.5 करोड़ की बिजली खपत करता है. पिछले कुछ सालों से एचईसी में कामकाज प्रभावित है. वहीं, पिछले छह महीने से कर्मियों को वेतन भुगतान भी नहीं किया गया है. ऐसे में एचईसी प्रबंधन की ओर से बिजली बिल भुगतान नहीं किया गया है. राज्य में ये पहली घटना रही, जब एचईसी की बिजली 31 अगस्त को काटी गयी. बता दें निगम की ओर से अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हर दिन लगभग चार सौ शहरी उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है. इसी क्रम में सरकारी उपक्रमों पर भी कार्रवाई जारी है. इसे भी पढ़ें-
आठ">https://lagatar.in/water-connection-drive-will-be-run-in-eight-bodies-50-thousand-new-connections-will-be-taken-by-november-15/">आठ
निकायों में चलेगा वाटर कनेक्शन ड्राइव, 15 नवंबर तक लगेंगे 50 हजार नये कनेक्शन सूची है तैयार
निगम की ओर से सरकारी संस्थाओं और केंद्रीय उपक्रमों की सूची तैयार की गयी है, जिन्हें बिजली बिल बकाया होने पर नोटिस भी भेजा गया है. इसमें 190 सरकारी उपक्रम है, जिन्हें पिछले महीने नोटिस जारी किया. इसमें कोल इंडिया और सीसीएल भी शामिल है. आने वाले दिनों में इन उपक्रमों से भुगतान नहीं होने पर निगम कार्रवाई करेगी. जानकारी हो कि पहले भी बिजली बिल बकाया होने पर कार्रवाई की गयी थी. पिछले साल निगम ने रांची नगर निगम, पेयजल आपूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों और कार्यालय को नोटिस भेजा था. फिलहाल इन कार्यालयों की ओर से भुगतान किया जा रहा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment