Search

राहत की खबर : HEC कर्मियों को नहीं देना होगा ऑक्सीजन के लिए सिक्योरिटी मनी, रोजाना होगी 50 सिलेंडर की आपूर्ति

Ranchi: एचईसी कर्मियों सहित आवासीय परिसर के लिए राहत की खबर है. एचईसी कर्मियों, उनके परिजनों और आवासीय परिसर में रहने वाले पूर्व कर्मियों सहित अन्य को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एचईसी प्रबंधन किसी भी दिन ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति शुरू करेगा. पहले फेज में कंपनी रोजाना 50 सिलेंडर की आपूर्ति करेगा. कारखाना में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन को मेडिकल सिलेंडर में भरकर जरूरतमंदों को दिया जाएगा. एचईसी की ओर से तैयार किये जा रहे आपूर्ति गाइडलाइन के तहत निगम में कार्यरत अफसरों व कर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए सिक्यूरिटी मनी नहीं देना होगा. कर्मियों से सिर्फ ऑक्सीजन रिफिलिंग और गैस का नॉमिनल चार्ज लिया जाएगा. एचईसी प्रबंधन सिर्फ अपने कर्मियों को ही ऑक्सिजन सिलेंडर की आपूर्ति नहीं करेगा. आवासीय परिसर में रहने वाले लोगों को भी सिलेंडर मुहैया करायेगा. ऐसे लोगों से सिलेंडर का सिक्यूरिटी मनी लिया जाएगा. सिलेंडर जमा करने पर सिक्यूरिटी मनी को वापस किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - अपनी">https://lagatar.in/%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%86%e0%a4%aa-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%bf/54870/">अपनी

आवाज “आप” बनें, हमें लिखें – जिस “कोविशील्ड” वैक्सीन पर हमें “गर्व करने” कहा गया, वही वैक्सीन हमारे ही लिये महंगी क्यों ??

HEC ने लाइसेंस के लिए किया है अप्लाई

HEC प्रबंधन इस महामारी के समय आवासीय परिसर में रोजाना 50 सिलेंडर की आपूर्ति कर बड़े स्तर पर राहत पहुंचाने का काम कर रहा है. इंडस्ट्रीयल ऑक्सीजन को मेडिकल सिलेंडर में भरने और उसके इस्तेमाल के लिए एचईसी ने लाइसेंस ले रहा है. झारखंड स्टेट ड्रग कंट्रोलर से ऑनलाइन चालान जमा कर लाइसेंस मांगा है. एचईसी ने लाइसेंस लेने के लिए संबंधित कागजात ड्रग कंट्रोलर के ऑफिस में जमा भी करवा दिया है. उम्मीद है कि 1-2 दिन में ये लाइसेंस मिल जायेगा और उसके बाद जल्दी ही एचईसी की ओर से ये सेवा शुरू कर दी जायेगी. लेकिन उससे पहले कुछ गाइडवाइन भी सिलेंडर लेने वालों के लिए जारी एचईसी की ओर से जारी किया जायेगा. इससे पहले स्टेट ड्रग निदेशक और टीम ने एचईसी के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. एफएफपी गैस प्लांट में ऑक्सीजन के पूरे सेटअप और स्टॉक को देखा. जिसके बाद कंपनी को इंडस्ट्रीयल ऑक्सीजन की आपूर्ति मेडिकल उपयोग में करने पर अपनी सहमति दी. एचईसी कंपनी अपने कारखाना में इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन की खरीदारी करता है. कंपनी का अपना गैस प्लांट बंद हो गया है. गैस प्लांट बंद होने के बाद कंपनी ने बाहर से इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन मंगाकर स्टॉक करता है. अभी जब कोरोना की वजह से जीवन बचाना मुश्किल है. अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं. ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से लोगों की जान जा रही है. ऐसे में एचईसी प्रबंधन ने स्टॉक में रखे हुए ऑक्सीजन को आमलोगों की जान बचाने के लिए आपूर्ति करने का निर्णय लिया.

एचईसी प्रबंधन आपूर्ति के लिए बनाएगा विशेष काउंटर

एचईसी प्रबंधन ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति के लिए विशेष काउंटर बनाएगा. इस संबंध में कपंनी के अफसर ने बताया कि वर्तमान समय में लोग डर की वजह से गैर सिलिंडर घर में स्टॉक कर रहे हैं. जरूरत मंदों को समय पर सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है. ऐसी परिस्थिति में कंपनी की ओर से कैसे जरूरत मंद, बेहतर गंभीर पेशेंट को सिलिंडर मिले, इस विषय पर काम किया जा रहा है. एचईसी प्रबंधन एफएफपी मुख्य गेट के पास काउंटर बनाकर ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति कर सकती है. मगर सिलेंडर गंभीर पेशेंट के लिए ही लिया जा रहा है, इसकी मॉनिटरिंग नहीं हो सकेगी. इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रबंधन एचईसी वेल्नेस सेंटर से ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरत मंदों को देगा. सिलेंडर लेने वाले लोगों को डॉक्टर की पर्ची आवश्यक रूप से दिखाना होगा. जिससे एक भी सिलेंडर के उपयोग में लापरवाही न हो सके. इसे भी पढ़ें - ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-will-go-to-supreme-court-after-elections/54830/">ममता

बनर्जी चुनाव बाद जायेंगी सुप्रीम कोर्ट, कहा, बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है चुनाव आयोग  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp