Search

HEC का हो पुनरुद्धार, इंटक नेता ने पीएम को लिखा पत्र

Ranchi : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सह इंटक के वरीय राष्ट्रीय सचिव राणा संग्राम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री (सार्वजनिक उपक्रम) डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय को पत्र लिखा है. उन्होंने अनुरोध किया है कि 3000 करोड़ रुपये का अनुदान भारत सरकार एचईसी रांची को पुनरुद्धार के लिए दें. इसे पढ़ें-साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-absconding-accused-arrested-in-rakesh-saha-murder-case/">साहिबगंज

: राकेश साहा हत्याकांड मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
इससे देश का पांच वर्षों में हजार करोड़ कि विदेशी मुद्रा की बचत होगी, तथा लगभग 5000 तकनीकी कामगारों एवं अधिकारियों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने पत्र में लिखा है कि एचईसी को कुशल प्रशासक की जरूरत है, जो रांची में रहकर एचईसी के विकास के लिए काम करे. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-elderly-woman-dies-after-falling-from-an-auto-near-bhaga-mining-college-road-jam/">धनबाद

: भागा माइनिंग कॉलेज के पास ऑटो से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत, सड़क जाम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp