Ranchi : एचईसी सप्लाई ठेका श्रमिक संघ के महामंत्री उदय शंकर के नेतृत्व में सप्लाई कर्मियों ने भाजपा नेता विनय जायसवाल से मुलाकात की. कर्मियों ने विनय जायसवाल को एचईसी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. उदय शंकर ने बताया कि सभी सप्लाई कर्मी साथी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. संघ ने एचईसी की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्य रूप से प्लांट के अंदर प्रवेश की अनुमति और बकाया सैलरी भुगतान पर चर्चा की. सबकी बातें सुनने के बाद विनय जायसवाल ने कहा कि इस विषय पर मैनेजमेंट और मंत्रालय में बात हुई है. टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है. अब यह बदली नहीं जा सकती है. उन्होंने कहा कि आप लोगों का आंदोलन जायज है. आंदोलन करना भी चाहिए, लेकिन अपने घर को ही बंद करके आंदोलन करना उचित नहीं है. इससे मैनेजमेंट द्वारा केंद्र में सही मैसेज नहीं जाता है. हर बात पर सिर्फ काम बंद और स्ट्राइक पर मैनेजमेंट को सफाई देने वाली स्थिति का भी सामना करना पड़ता है. इसलिए कोई भी आंदोलन अपने कार्य स्थल को सुचारू रूप से चालू रखकर ही करने में सबकी भलाई है.
[wpse_comments_template]